FoodsLife StyleTravelअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीयशिक्षासाहित्यसाहित्य जगतस्वास्थ्य

चारधाम यात्रा को हरित यात्रा बनाने को लेकर की गई तैयारियां, इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर उठाया गया कदम, चारधाम यात्रा के रूटों पर चार्जिंग प्वाइंट किए गए तैयार, यात्री सुगम, सरल और सुविधाजनक समय बिता सके इसके भी प्रबंध किए गए

इन्तजार रजा हरिद्वार-चारधाम यात्रा को हरित यात्रा बनाने को लेकर की गई तैयारियां।

कुछ ही सप्ताह बाद शुरू होने जा रही इस बार की चारधाम यात्रा को हरित यात्रा बनाने को लेकर तैयारियां की गई है। जिसमें से एक कदम इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर उठाया गया है। चारधाम यात्रा के रूटों पर चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए गए हैं। साथ ही गाड़ी की चार्जिंग के दौरान यात्री सुगम, सरल और सुविधाजनक समय बिता सके इसके भी प्रबंध किए गए हैं।

अधिक जानकारी देते हुए देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग के लिए हरित चारधाम यात्रा का मतलब है कि चारधाम यात्रा में ज्यादा से ज्यादा ई व्हीकल्स आए। आशा करते हुए कहा कि बीस से तीस फीसदी ई वाहन आने की उम्मीद की जा सकती है हालांकि पिछली बार एक लाख तीस हजार ई वाहन आए थे। सुनील शर्मा ने बताया कि ई व्हीकल्स के लिए सभी यात्रा रूटों पर 36 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए गए हैं। जिनमें फास्ट चार्जिंग गन्स के माध्यम से 45 से 60 मिनट के अंदर गाड़ी को रिचार्ज किया जाएगा। साथ ही चार्जिंग के दौरान यात्रियों के खाने पीने बैठने उठने घूमने फिरने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुनील शर्मा ने कहा कि सभी निजी वाहनों के लिए भी गाड़ी में डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा,ताकि यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था बनी रहे

Related Articles

Back to top button
× Contact us