Travelअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थाप्रशासनस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

चारधाम यात्रा के चलते हरिद्वार परिवहन विभाग का सख्त अभियान, आरटीओ अनीता चमोला, एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम की बड़ी कार्रवाई, 138 चालान, 7 वाहन सीज – अवैध संचालन पर अब नहीं चलेगा कोई समझौता

इन्तजार रजा हरिद्वार- चारधाम यात्रा के चलते हरिद्वार परिवहन विभाग का सख्त अभियान,
आरटीओ अनीता चमोला, एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम की बड़ी कार्रवाई,
138 चालान, 7 वाहन सीज – अवैध संचालन पर अब नहीं चलेगा कोई समझौता

हरिद्वार। चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ चुका है। आरटीओ अनीता चमोला, एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा और इंटरसेप्टर प्रभारी वरुणा सैनी के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को एक सघन अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 138 चालान किए गए और 7 वाहन सीज किए गए।

प्रवर्तन कार्रवाई को दो भागों में विभाजित किया गया। पहले चरण में इंटरसेप्टर प्रभारी वरुणा सैनी द्वारा प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक उपयोग, यात्री ओवरलोडिंग, बिना परमिट व टैक्स, हेलमेट न पहनना, तथा सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में कुल 45 चालान किए गए और 7 वाहन सीज किए गए।

वहीं दूसरे चरण में बाइक स्क्वाड प्रभारी आनंद असवाल, शूरवीर कंडवाल और अश्वनी कुमार ने भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर मार्ग आदि पर अभियान चलाकर यात्री ओवरलोडिंग, हेलमेट उल्लंघन और अन्य नियमों के तहत 93 चालान किए।

इस दौरान प्रवहन उपनिरीक्षक पुनीत नगर, परिवहन आरक्षी सचिन सैनी व सुभाष कुमार, और परिवहन चालक विवेक तिवारी भी मौजूद रहे और अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुँचाया।

आरटीओ अनीता चमोला ने कहा,

“चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी वाहन संचालक को नियमों की अनदेखी की छूट नहीं दी जाएगी। यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा ने स्पष्ट किया,

“हमारी प्रवर्तन टीम हर स्थिति के लिए तैयार है। बिना परमिट, टैक्स चोरी और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

इंटरसेप्टर प्रभारी हरिद्वार वरुणा सैनी ने कहा,

“सड़क पर नियमों का पालन सुनिश्चित कराना ही हमारा उद्देश्य है। टीम ने दिनभर सतर्कता के साथ कार्रवाई की, जिससे लोगों को भी यह संदेश जाए कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

हरिद्वार परिवहन विभाग की सख्त चेतावनी
आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा के दौरान विभाग द्वारा लगातार चेकिंग की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना बीमा, बिना परमिट, टैक्स चोरी, ओवरलोडिंग और प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर विशेष नजर रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह समन्वित और सख्त कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हरिद्वार परिवहन विभाग अब पूरी तरह मुस्तैद है और कानून तोड़ने वालों के लिए कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us