अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंनिरीक्षणसमीक्षास्वास्थ्य

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया रावली महदूद में जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

इन्तजार रजा हरिद्वार-  रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया रावली महदूद में जल जीवन मिशन कार्यों का निरीक्षण,
विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने मंगलवार को ग्राम रावली महदूद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान विधायक चौहान ने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और मानक अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, और इस मिशन की सफलता तभी संभव है जब कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे।

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की तकनीकी या स्थानीय समस्या की जानकारी ली और आवश्यक समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us