रानीपुर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को 12 घंटे की भीतर किया सकुशल बरामद,परिजनों के मुरझाए चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से भागा था नाबालिक,नाबालिक के मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को सराहा
इन्तजार रजा हरिद्वार- रानीपुर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को 12 घंटे की भीतर किया सकुशल बरामद,परिजनों के मुरझाए चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से भागा था नाबालिक,नाबालिक के मिलने पर परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को सराहा
कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 13.12.2024 को प्रवीन पुत्र रमेश बिन्दल नि0 म0नं0 315 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपने नाबालिग बालक उम्र 12 वर्ष का घर से बिना बताये चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 510/24 धारा 137(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
प्रकरण नाबालिक से जुड़ा होने के कारण रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अलग अलग टीमें गठित शिवालिक नगर, सिडकुल, ज्वालापुर, बहादराबाद आदि स्थानो पर तलाश की गयी एवं विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया।
नाबालिक की तलाश में जुटी टीम के स्थल प्रयासों के फलस्वरूप गुमशुदा नाबालिक को 12 घंटे के भीतर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया।
बालक की सकुशल बरामदगी पर परिजनो व स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।
*पुलिस टीम*
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- उ0नि0 अजीत डबराल
3- का0 दीप गौड
4- का0 रविन्द्र बिष्ट