नशे के सौदागरों पर रानीपुर पुलिस का बड़ा प्रहार!,, हरिद्वार में स्मैक तस्करी के जाल का पर्दाफाश — आरोपी धर दबोचा,, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सुमननगर पुलिस की लगातार दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध नशे पर लगा करारा वार

इन्तजार रजा हरिद्वार- नशे के सौदागरों पर रानीपुर पुलिस का बड़ा प्रहार!,,
हरिद्वार में स्मैक तस्करी के जाल का पर्दाफाश — आरोपी धर दबोचा,,
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सुमननगर पुलिस की लगातार दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध नशे पर लगा करारा वार
हरिद्वार। नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने सुमन नगर सलेमपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान स्मैक की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 06.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 की शाम पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को सलेमपुर तिराहे के पास रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सलेमपुर से स्मैक लेकर हरिद्वार बेचने जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 416/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का विवरण
नाम: शुभम पुत्र स्व. रामकुमार
निवासी: शिव मंदिर के पास, ग्राम कमालपुर वगडोली, थाना ननौता, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: बैद्य इनक्लेव, सुमन नगर, रानीपुर, हरिद्वार
आयु: 28 वर्ष
बरामदगी
- कुल 06.55 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 30,000 रुपये)
- एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक — शान्ति कुमार
- उपनिरीक्षक — अर्जुन कुमार (चौकी प्रभारी सुमन नगर)
- कांस्टेबल — महेन्द्र तोमर
- कांस्टेबल — जयदेव
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार को नशे से मुक्त बनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने और फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने बताया कि रानीपुर क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के कारण अब नशे के सौदागर अपनी गतिविधियों से पीछे हटने लगे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और ऐसे अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। हरिद्वार पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशा तस्करी करने वालों के दिन अब लद चुके हैं। पुलिस का यह सख्त अभियान आने वाले दिनों में जिलेभर में और भी तेज रफ्तार से चलेगा, ताकि हरिद्वार को “नशा मुक्त हरिद्वार” बनाने का लक्ष्य साकार हो सके।