अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

नशा तस्करों पर रानीपुर पुलिस का कड़ा प्रहार,रानीपुर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्रवाई, गांजा तस्करी करते महिला सहित 02 को दबोचा,लगभग 10 किलो गाँजा बरामद

इन्तजार रजा हरिद्वार- नशा तस्करों पर रानीपुर पुलिस का कड़ा प्रहार,रानीपुर पुलिस व ANTF की संयुक्त कार्रवाई, गांजा तस्करी करते महिला सहित 02 को दबोचा,लगभग 10 किलो गाँजा बरामद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु हरिद्वार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में दिनांक 10.03.25 को रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते से बाइक से गांजा तस्करी करते हुए महिला सहित ०२ नशा तस्करों को कुल 9 किलो 855 ग्राम गांजा व गांजा बेचकर कमाये गये 1100 रू0 नगदी के साथ दबोचा गया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई।

दोनों आरोपियों द्वारा बरामद गांजा हरिद्वार मे ठोकर नम्बर-10 पर आने वाले बाबाओ से थोड़ा थोड़ा करके इकट्ठा किया था जिसको ये लोग छोटी पुड़ियांओ मे पैकिंग करके मंहगे दामो पर हरिद्वार मे ग्राहको को बेचते की फ़िराक़ में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त 1- तसलीम पुत्र नबाब निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष,2- महिला निवासी मकान नम्बर-112 बिष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-48 वर्ष,,बरामदगी-1- *कुल 9 किलो 855 ग्राम गाँजा* 2- नगदी 1100 रू 3- एक मोटर साईकिल कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम मे 1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर 2- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर 3- उ0नि0 प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर 4- हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर 5- का0 777 सर्वजीत ठाकुर, कोतवाली रानीपुर 6- का0 137 पप्पूलाल, कोतवाली रानीपुर और *ए0एन0टी0एफ0 टीम-* में 1- विजय सिंह, प्रभारी ए0एन0टी0एफ0 2- उ0नि0 रणजीत सिंह 3- HC 302 मुकेश कुमार 4- HC 221 सुनील कुमार

Related Articles

Back to top button
× Contact us