अलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

रामनगर कोर्ट, रूड़की में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर छापेमारी, चार गिरफ्तार, पिस्टल-तमंचा बरामद,, हत्या मुकदमे की वादिनी पर हमले की साजिश नाकाम, आमजन ने की पुलिस की सराहना

इन्तजार रजा हरिद्वार- रामनगर कोर्ट, रूड़की में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर छापेमारी, चार गिरफ्तार, पिस्टल-तमंचा बरामद,,

हत्या मुकदमे की वादिनी पर हमले की साजिश नाकाम, आमजन ने की पुलिस की सराहना

हरिद्वार, 17 सितंबर 2025।
हरिद्वार पुलिस ने समय रहते सक्रियता और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़ी वारदात को टाल दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली गंगनहर और सीआईयू रूड़की की संयुक्त पुलिस टीम ने रामनगर कोर्ट, रूड़की परिसर में छापेमारी कर चार संदिग्धों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गोपनीय इनपुट पर त्वरित छापेमारी

एसएसपी को मिली सूचना थी कि कुछ हथियारबंद संदिग्ध हत्या के मुकदमे की शिकायतकर्ता पर हमला करने की फिराक में कोर्ट परिसर में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही सीओ रूड़की नरेन्द्र पंत के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि सहित पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने रामनगर कोर्ट में तलाशी अभियान चलाया और मौके से तीन संदिग्धों को दबोच लिया। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस और 315 बोर के पांच कारतूस बरामद हुए। वहीं मौके से फरार हुए दो अन्य संदिग्धों में से एक को पुलिस ने पीछा करते हुए माधोपुर अंडरपास से तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

हत्या के मुकदमे की वादिनी थी निशाने पर

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे थाना कनखल में दर्ज धारा 302, 307, 34 भादवि के मुकदमे की वादिनी को मारने आए थे। हरिद्वार पुलिस की सतर्कता के कारण यह साजिश नाकाम हो गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व मुकदमे

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –

  1. मनीकांत शर्मा (20) पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा, ग्राम फिटकरी मवाना, थाना इंचौली, मेरठ
  2. हर्षदीप मलिक (23) पुत्र राजकुमा, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ
  3. राजकुमार (49) पुत्र कालू राम सिंह, निवासी राहवती, थाना बहसूमा, मेरठ
  4. अनुज (32) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी झिझाडपुर, थाना फलावदा, मेरठ

इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 453/25 धारा 351(3) बीएनएस बनाम हर्षदीप मलिक आदि तथा 454/25 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम को मिली सराहना

इस कार्रवाई में सीआईयू टीम के हेड कांस्टेबल अश्विनी, हेड कांस्टेबल चमन, कांस्टेबल राहुल, महिपाल और अजय काला भी शामिल रहे। त्वरित कार्रवाई और बड़ी वारदात को टालने पर पुलिस की इस सक्रियता की आमजन ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button