कोर्ट से चैंपियन को मिल गई राहत, पुलिस ने इरादातन हत्या की धारा को हटाया, व्हीलचेयर पर कोर्ट पेशी पर पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन,कब होगी जमानत याचिका दाखिल,कब होंगे चैंपियन रिहा देखें

इन्तजार रजा हरिद्वार- कोर्ट से चैंपियन को मिल गई राहत, पुलिस ने इरादातन हत्या की धारा को हटाया, व्हीलचेयर पर कोर्ट पेशी पर पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन,कब होगी जमानत याचिका दाखिल,कब होंगे चैंपियन रिहा देखें
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन सनसनीखेज गोली कांड मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है। चैंपियन पर नरमी दिखाते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस यानी 307 को हटाकर अब बीएनएस की धारा 110 यानी 308 गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में चार्ज शीट दाखिल की है। आज भी लगातार खराब स्वास्थ्य के चलते चैंपियन एम्बुलेंस से व्हीलचेयर पर कोर्ट पेशी पर पहुंचे जहां मामले की सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिला अस्पताल में भर्ती चैंपियन व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे।
चैंपियन के वकील प्रवीण तोमर के मुताबिक आगामी कल शुक्रवार को जमानत की अर्जी याचिका दाखिल की जाएगी। शुक्रवार को चैंपियन को कोर्ट से राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि बीते 26 जनवरी 2025 को चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी। जिसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन की देहरादून से गिरफ्तारी कर उन्हें रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जहां लगातार उनका इलाज जारी है
हालांकि प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस की जांच में बड़ी राहत मिली है। वहीं कोर्ट ने भी पुलिस संबोधित जांच की चार्जशीट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें चैंपियन पर लगी हत्या के प्रयास की धारा 109 यानी 307 को अब धारा 110 यानी 308 में बदल दिया गया है।अब जल्द ही चैंपियन के अधिवक्ताओ की ओर से जमानत याचिका अर्जी सेशन कोर्ट में दाखिल की जाएगी। अब चैंपियन के जल्दी रिहा होने की उम्मीद समर्थकों में जंग गई है आज सुनवाई के बाद चैंपियन समर्थकों के चेहरे खिले हुए नजर आए, हालांकि विधायक उमेश कुमार के अधिवक्ता ने पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर बहस की और उसका विरोध किया है वही न्यायालय ने पुलिस की चार्जशीट को स्वीकार कर पढ़ना सिंह चैंपियन को बड़ी राहत दी है