अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

पंचपुरी गढमीरपुर में गांव के बीचोंबीच मर्डर से सनसनी, पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम की गोली मारकर हत्या; एक्सीडेंट की कहानी निकली फर्जी पोस्टमार्टम के बाद हुआ खुलासा रानीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, हत्यारो के जल्द पकड़ने का दावा

इन्तजार रजा हरिद्वार – पंचपुरी गढमीरपुर में गांव के बीचोंबीच मर्डर से सनसनी, पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम की गोली मारकर हत्या; एक्सीडेंट की कहानी निकली फर्जी पोस्टमार्टम के बाद हुआ खुलासा रानीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, हत्यारो के जल्द पकड़ने का दावा


हरिद्वार जिले के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढमीरपुर में गांव के बीचोंबीच रोड पर गढ निवासी वसीम पुत्र मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों को पूछताछ शुरू कर दी है। आखिर क्यों किसने और किस खेल को लेकर वसीम की हत्या की गई सभी सवालों को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश पर रानीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और जल्द मामले के खुलासे का दावा पुलिस की ओर से किया गया है

बता दें कि वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी गढमीरपुर बहादराबाद में एक पैथोलॉजी लैब पर काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल दिनांक 19/01/2025 की शाम करीब 06:00 से 06:30 बजे लैब बंद करके बाइक से घर लौट रहे था


इसी दौरान जब वसीम गढमीरपुर के सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र गढ़ के पास पहुंचा तो जोर का धमाका हुआ और मृतक वसीम बाइक से नीचे जा गिरा ग्रामीण अभी तक भी इस धमाके की आवाज को गाडी से निकलने वाला पटाखे की आवाज समझ रहे थे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते लोगों ने उसे उठा कर ग्रामीणों और परिजनों की मदद से हास्पिटैल ले गए जहां डाक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया इस पुरे मामले में अभी तक कोई भी गोली मार देने की वारदात को नहीं समझ सका । जब लोगों ने मृतक वसीम के शरीर में पीछे एक छेद देखा तो गोली कांड की आवाज आग की तरह गांव में फ़ैल गई इसके बाद पुरे मामले की सुचना करीब 12 घंटे बाद कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी गई सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और मृतक वसीम को रोते बिलखते परिवार के बीच से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया इसके बाद मृतक वसीम के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शरीर के अन्दर से गोली निकली जिससे पुलिस और परिजन एवं ग्रामीण भौंचक्का रह गये

कि गांव के बीचोंबीच सड़क पर गोली कांड हो गया और लोग एक्सीडेंट समझते रहे अब पुलिस ने पुरे हत्याकांड की कडीयां जोड़ते हुए पड़ताल शुरू कर दी है और रानीपुर पुलिस के हत्यारे अज्ञात आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है


वहीं मृतक वसीम के पिता मुस्तकीम निवासी गढ गढमीरपुर ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि

निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी का लड़‌का
जिसका नाम वसीम s/0 मुस्तकीम हैं जो सुबह
17/01/2025 को घर से बहादराबाद सागर पैथोलॉजी लैब पर गया था शाम को लगभग 5:45PM को लैब से घर वापस लौट रहा था तब ही लगभग समय रहा होगा 6 बजे से 6:308m के आस पास ग्राम गढ सरकारी अस्पताल के पास अचानक से गिर गया आस पास के लोगो ने देखा की इसके मुहं और नाक से खुन शआ रहा है।

तब ही ग्राम प्रधान को ग्रामीणो द्वारा सूचना दी गई थी कि
एक लड़का जिसका नाम वसीम s/o मुस्तकीम वह
को आपके पास का गम्भीर अवस्था मे पडा है। तबी प्रधान द्वारा हमे परिजनों को सूचना मिली हमने मौके पर देखा उसको अजीमs/oइखलाख व साबिर लेकर भूमानद अस्पताल लेकर चुके थे प्रार्थी को अस्पताल में जाकर पता चला कि डाक्टर ने (वसीम) को इसको मृत्यक घोषीत कर दिया है तथा उसके पस्चात हम उसको लेकर घर आ गए अगले दिन सुबह जब नहलाने की तैयारी की गई तो उसकी कमर में एक छेदनुमा घाव देखा उससे लगा कि किसी अज्ञात ने इसको (वसीम) को गोली मारकर हत्या कर दी है प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जल्द इस गोलीकांड के आरोपियों का मास्टरमाइंड सहित गिरफ्तार कर पुरे मामले का भी जल्द खुलासा किया जायेगा

Related Articles

Back to top button
× Contact us