अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

सिडकुल पुलिस द्वारा बिना DL बिना आरसी् बिना इंश्योरेंस बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई

करीब 221 वाहनों को चैक किया गया जिसमें बिना DL ड्रिंक ए्न्ड ड्राइव में 14 व्यक्तियों व 14 वाहनों को जिसमें 12 मोटरसाइकिल व दो कार को सीज

इन्तजार रजा हरिद्वार-सिडकुल पुलिस द्वारा बिना DL बिना आरसी् बिना इंश्योरेंस बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कड़ी कार्रवाई

जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनाक 09.10.2024 को करीब 221 वाहनों को चेक किया गया जिसमें बिना DL डंकन ड्राइव में 14 व्यक्तियों को व 14 वाहनों को जिसमें 12 मोटरसाइकिल व दो कार को सीज किया गया तथा तीन चालान 81 पुलिस एक्ट में ₹1500 व एक चालान 83 पुलिस एक्ट रुपए 5000 वसूल किया गया।

जिसमे थाने पर मौजूद समस्त उपनिरीक्षको द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया तथा नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने की हिदायत दी गई तथा यातायात के नियमो से सभी आमजन को जागरुक किया गया समय-समय पर उक्त अभियान बादस्तूर जारी रहेगा।
*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल।
2.उप निरीक्षक प्रकाश चंद थाना सिडकुल।
3. उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट थाना सिडकुल ।
4. उप निरीक्षक मनीषा नेगी थाना सिडकुल ।
5. उप निरीक्षक योगेश कुमार थाना सिडकुल।
6. एडिशनल उपनिरीक्षक जगदीश रावत थाना सिडकुल।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us