बद्रीपुरी के आसपास की चोटियों पर हुआ हिमपात, यात्रा की रफ्तार जारी।
17 नवंबर 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद
ब्यूरो रिपोर्ट-बद्रीपुरी के आसपास की चोटियों पर हुआ हिमपात, यात्रा की रफ्तार जारी।
भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में आज दोपहर बाद फिर मौसम ने ली करवट, तेज सर्द हवाओं के साथ बद्रीनाथ धाम की आसपास की ऊंची चोटियों में फिर हुआ हिमपात, हिमपात होने से बदरीनाथ धाम में बड़ी सर्दी और शीतलहर, बावजूद इसके मोक्ष धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है, श्रद्धालुओ की अपने आराध्य श्री हरि नारायण प्रभु के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा के आगे शीतलहर और ठंड ठिठुरन भी नतमस्तक होकर बेअसर साबित हो रही है।
वहीं बुधवार 16 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा पर्व के दिन जहां धाम में करीब 8 हजार तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के पावन दर्शन किए, वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब साढ़े ग्यारह लाख श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित किया है, और अभी 17 नवंबर 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने है।
इस दौरान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शनों के लिए विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियौ के साथ साथ इस पवित्र कार्तिक मास में पतित पावन अलकनंदा नदी में पवित्र कार्तिक स्नान दान के लिए तीर्थ यात्रियों की आमद लगातार बढ़ रही है,, लिहाजा बीकेटीसी मंदिर प्रबंधन पूरी तरह श्रद्धालुओं को बेहतर ढंग से यात्रा दर्शन सहित अन्य सुविधाओं के लिए सजगता और ततपरता से जुटा हुआ है।