पंचपुरी गढ़मीरपुर के बच्चों में नशे का बढ़ता खतरा,, मास्टर दिलीप कुमार ने दी बड़ी सोच और शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह,, समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी से की भावुक अपील

इन्तजार रजा हरिद्वार- पंचपुरी गढ़मीरपुर के बच्चों में नशे का बढ़ता खतरा,,
मास्टर दिलीप कुमार ने दी बड़ी सोच और शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह,,
समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी से की भावुक अपील
गढ़मीरपुर (पंचपुरी)। पंचपुरी गढ़मीरपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही जनसंख्या के बावजूद यहां के युवा शिक्षा और बड़े पदों से दूरी बनाते जा रहे हैं। क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षक मास्टर दिलीप कुमार ने इस गंभीर विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों और युवाओं से जागरूकता की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी गलत कामों और नशे की ओर तेजी से आकर्षित हो रही है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य को अंधकारमय बना रही है।
मास्टर दिलीप ने कहा कि पंचपुरी गढ़मीरपुर की पहचान केवल भीड़ और जनसंख्या के आधार पर नहीं होनी चाहिए, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समाज सुधार में होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र की जनसंख्या के अनुपात में यहां से तहसीलदार, पटवारी, सेक्रेटरी, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी, जज और अन्य बड़े पदों पर हमारे बच्चे होने चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि बहुत कम बच्चे ही पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं पर ध्यान दे रहे हैं।”
उन्होंने युवाओं को नशे और गलत संगत से दूर रहने की सख्त नसीहत दी। उन्होंने कहा, “जब तक आप नशे और इधर-उधर की गतिविधियों में लिप्त रहेंगे, आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। एज ए टीचर मैं आपको सजेशन देता हूं कि आप पढ़ाई पर ध्यान दीजिए, अपनी सोच को बड़ा कीजिए और उच्च लक्ष्यों को पाने की तैयारी कीजिए।”
मास्टर दिलीप ने इस दौरान नेताओं और समाजसेवियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता युवाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करने का प्रयास नहीं करता। “नेता केवल चुनावों और अपने फायदे के लिए हमारे बीच आते हैं। लेकिन कभी किसी ने यह नहीं कहा कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें और अगर पढ़ाई में कोई बाधा आती है तो हम आपकी मदद करेंगे।”
उन्होंने कहा कि गढ़मीरपुर के बच्चों को अब बड़े लक्ष्य तय करने होंगे। “हमारे माता-पिता ने जैसे-तैसे अपना जीवन गुजारा, लेकिन आज का समय वैसा नहीं है। अब हमें अपनी सोच और मेहनत से समाज को नई दिशा देनी होगी। यदि पढ़ाई या तैयारी में कोई बाधा आती है तो हम सब आपके साथ खड़े हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है कि पंचपुरी गढ़मीरपुर के बच्चे बड़े पदों पर जाएं और समाज का नाम रोशन करें।”
क्षेत्र के अभिभावक और बुद्धिजीवी भी मानते हैं कि मास्टर दिलीप की यह अपील समय की मांग है। उनका कहना है कि यदि बच्चे अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं तो गढ़मीरपुर और पूरी पंचपुरी का भविष्य स्वर्णिम हो सकता है।
👉 यह संदेश केवल गढ़मीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है कि युवा नशे और गलत आदतों से बचें, शिक्षा को प्राथमिकता दें और बड़े सपनों के साथ आगे बढ़ें, ताकि न केवल उनका बल्कि पूरे क्षेत्र का उत्थान हो सके।