अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

भारत मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई: अवैध नशीली दवाओं का जखीरा बरामद सीआईयू, एएनटीएफ और ड्रग्स विभाग की संयुक्त रेड से हड़कंप, नाबालिग समेत एक गिरफ्तार, मेडिकल मालिक आमिर फरार

इन्तजार रजा हरिद्वार- भारत मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई: अवैध नशीली दवाओं का जखीरा बरामद
सीआईयू, एएनटीएफ और ड्रग्स विभाग की संयुक्त रेड से हड़कंप,
नाबालिग समेत एक गिरफ्तार, मेडिकल मालिक आमिर फरार

रुड़की, हरिद्वार – नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए हरिद्वार जनपद में शुक्रवार को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई की गई। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव में संचालित भारत मेडिकल स्टोर पर सीआईयू रुड़की, एएनटीएफ और ड्रग्स विभाग ने मिलकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन और भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं।

टीम ने मौके से एक युवक हुसैन और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक आमिर कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

मेडिकल सत्यापन अभियान के बीच आया बड़ा खुलासा

शुक्रवार को हरिद्वार जिलेभर में ड्रग्स विभाग की टीम मेडिकल स्टोर्स और होलसेल प्रतिष्ठानों की जांच और सत्यापन अभियान चला रही थी। इसी दौरान मंगलौर क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उस मेडिकल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।

इसी बीच सीआईयू रुड़की को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव के पास भारत मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं रखी जा रही हैं। सूचना मिलते ही ड्रग्स विभाग की अधिकारी अनीता भारती ने एएनटीएफ और सीआईयू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।

नशीली दवाओं की बड़ी खेप, कोई बिल या लाइसेंस नहीं

छापे के दौरान मेडिकल स्टोर से कुल 137 नारकोटिक्स इंजेक्शन, नशीले सिरप और टैबलेट बरामद किए गए। जब इन दवाओं के बिल और स्टॉक संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो मेडिकल स्टाफ कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे स्पष्ट हो गया कि स्टोर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री हो रही थी।

पकड़े गए युवक हुसैन और एक नाबालिग से पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई चैन, नेटवर्क और खरीददारों की जानकारी प्राप्त की जा सके। प्राथमिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

संयुक्त कार्रवाई में शामिल रहे ये अधिकारी

सीआईयू टीम:

  • अंकुर शर्मा – प्रभारी, एसओजी रुड़की
  • अश्वनी कुमार – हेड कांस्टेबल

ड्रग्स विभाग:

  • अनीता भारती – ड्रग्स इंस्पेक्टर, हरिद्वार
  • मेघा – ड्रग्स इंस्पेक्टर, हरिद्वार
  • अमित कुमार आज़ाद – ड्रग्स इंस्पेक्टर, रुद्रप्रयाग
  • हार्दिक भट्ट – ड्रग्स इंस्पेक्टर, चमोली

एएनटीएफ टीम:

  • एसआई रणजीत सिंह तोमर
  • मुकेश कुमार – हेड कांस्टेबल
  • सुनील कुमार – हेड कांस्टेबल
  • राज वर्धन भट्ट – हेड कांस्टेबल

इन सभी टीमों ने मिलकर सटीक योजना के तहत छापेमारी को अंजाम दिया और मौके से साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस और विभागीय पूछताछ जारी, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। मेडिकल संचालक आमिर की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि इन दवाओं की आपूर्ति किन स्रोतों से होती थी और किन-किन मेडिकल स्टोर्स तक जाती थी।

प्रशासन का सख्त संदेश, अवैध कारोबारियों पर गिरेगी गाज

ड्रग्स विभाग और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जनपद में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर मेडिकल स्टोर और फार्मा सप्लायर पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई नशे के धंधे में लिप्त मेडिकल माफियाओं के लिए कड़ा संदेश है — अब कोई भी नियमों से खिलवाड़ नहीं कर पाएगा।

Related Articles

Back to top button
× Contact us