अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीय

CO मंगलौर के नेतृत्व में कड़ा अभियान,सेंटर संचालकों” के ओवरलोड गन्ने से लदी 09 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं यातायात नियमों का पालन न करने पर 13 दोपहिया वाहन भी सीज

हरिद्वार पुलिस आप सभी से अपील करती है कि ट्रैक्टर ट्राली में "ओवरलोडेड या झूलता हुआ गन्ना न रखें" अन्यथा कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें,जाड़े एवं कोहरे का समय है अतः अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं,यातायात नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें

इन्तजार रजा हरिद्वार -CO मंगलौर के नेतृत्व में कड़ा अभियान,सेंटर संचालकों” के ओवरलोड गन्ने से लदी 09 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं यातायात नियमों का पालन न करने पर 13 दोपहिया वाहन भी सीज

आज सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर व पुलिस फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग कर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों को कड़ा सबक सिखाया गया।

बार-बार समझाने पर भी बिना रिफ्लेक्टर चल रहे “सेंटर संचालकों” की ओवरलोडेड 09 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया एवं दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग व गलत दिशा में वाहन चलाने पर 13 दोपहिया वाहनों को भी सीज किया गया।

अपील — हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार पुलिस आप सभी से अपील करती है कि ट्रैक्टर ट्राली में “ओवरलोडेड या झूलता हुआ गन्ना न रखें” अन्यथा कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें।

जाड़े एवं कोहरे का समय है अतः अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं

यातायात नियमों का पालन करें खुद भी
सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us