उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन एक्शन मोड,, गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक, सभी विभागों को दिये अहम निर्देश,, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा, रुकने, ट्रैफिक और स्वच्छता के लिए व्यापक योजना तैयार

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन एक्शन मोड,,

गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक, सभी विभागों को दिये अहम निर्देश,,

श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा, रुकने, ट्रैफिक और स्वच्छता के लिए व्यापक योजना तैयार

इन्तजार रज़ा, हरिद्वार।।
श्रावण मास के अवसर पर लाखों की संख्या में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों के स्वागत व सुरक्षा को लेकर इस वर्ष भी जिला प्रशासन और शासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में गुरुवार, 19 जून को सीसीआर सभागार में गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांवड़ यात्रा के समुचित संचालन को लेकर सभी आवश्यक विभागों के साथ रणनीति तय की गई और हर विभाग को समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए गए।


यात्रियों से शालीनता से व्यवहार हो, मेडिकल से लेकर प्रकाश तक सभी व्यवस्था मुकम्मल हो

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि “कांवड़ यात्रा एक धार्मिक भावनाओं से जुड़ा संवेदनशील विषय है, इसलिए श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार में शालीनता और धैर्य अनिवार्य है।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्नेक बाइट इंजेक्शन समेत आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विभिन्न स्थानों पर मेडिकल रिलीफ कैंप की स्थापना और 24 घंटे कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती की बात भी उन्होंने कही।

इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग (यूपीसीएल) को कांवड़ मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूरा करने और जनरेटर बैकअप की भी योजना बनाने का आदेश दिया गया। रानीपुर झाल से मोहम्मदपुर झाल तक विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर उन्होंने विशेष बल दिया।


एचआरडीए को हाई मास्क लाइट, सिंचाई विभाग को घाट सुरक्षा और निगम को 24×7 सफाई का आदेश

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) को पंतद्वीप, दक्ष दीप, बैरागी कैंप जैसे प्रमुख पार्किंग स्थलों पर हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग को घाटों की चेन बदलने, लगाने और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लेकर तीव्र गति से पूर्ण करने को कहा गया।

नगर निगम को पूरे मेला क्षेत्र में 24×7 सफाई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ सफाई कर्मियों के नंबर संबंधित सेक्टर ऑफिसर व पुलिस अधिकारियों से साझा करने की योजना भी बनाई गई। बैरागी कैंप में शौचालयों की संख्या बढ़ाने और अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध कराने पर भी ध्यान दिया गया।


आपातकालीन निकासी के वैकल्पिक मार्ग तैयार, हिल बाइपास होगा सहारा

मंडलायुक्त ने संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की पहचान कर आपातकालीन स्थितियों में वैकल्पिक निकासी मार्गों को चिह्नित करने का आदेश दिया। हिल बाइपास को अत्यधिक उपयोगी बताते हुए इसकी मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी लोनिवि को दिये गये।

यात्रा के दौरान नदी में होने वाली संभावित आपदाओं से निपटने के लिए राफ्टिंग बोट्स की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।


कांवड़ यात्रा का नया सुरक्षा खाका: 16 सुपर जोन, 38 ज़ोन और 134 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र

बैठक के दौरान आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा को 16 सुपर ज़ोन, 38 ज़ोन और 134 सेक्टर में विभाजित किया गया है ताकि हर इलाके में सुरक्षा पुख्ता की जा सके। सुरक्षा के लिए 20 कंपनियों की डिमांड भी की गई है जो डाक कांवड़ के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि “हमारा लक्ष्य सुरक्षा और सुविधा दोनों का संतुलन बनाए रखना है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।” इस बार 25% अधिक पुलिस बल की तैनाती की योजना है।


एसएसपी डोभाल और एसपी सिटी गैरोला का एक्शन प्लान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए मजबूत बैरिकेडिंग की जाए, ताकि कोई भी श्रद्धालु शॉर्टकट के फेर में सुरक्षा तोड़ने का प्रयास न कर सके।

वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कांवड़ यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कांवड़ मेला 11 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसमें पंचक की अवधि 13 से 17 जुलाई और डाक कांवड़ 20 से 23 जुलाई के मध्य आएगी। मुख्य जलाभिषेक श्रावण शिवरात्रि पर 23 जुलाई को होगा।

उन्होंने पिछले वर्ष के आंकड़ों को साझा करते हुए बताया कि हरिद्वार में 4.14 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। इस वर्ष यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। राज्यवार अनुमान में हरियाणा से 31.67%, यूपी से 26.67%, दिल्ली से 16.67%, पंजाब से 8.33%, राजस्थान से 5%, उत्तराखंड से 1.67% तथा अन्य राज्यों से 10% श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है।


रेस्टोरेंट-होटल और ढाबों में रेटलिस्ट व क्यूआर कोड अनिवार्य

एसपी सिटी ने यह भी जानकारी दी कि इस बार कांवड़ यात्रा से पूर्व हर होटल, ढाबा व भोजनालयों पर रेट लिस्ट व क्यूआर कोड अनिवार्य रूप से लगाए जाने हैं। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि ठगी और मनमानी दरों की शिकायतों से भी निपटा जा सकेगा।


सभी विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी, जिलाधिकारी ने कसी लगाम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि “हर विभाग यह सुनिश्चित करे कि उनके जिम्मे का हर कार्य समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण हो। कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि प्रशासनिक क्षमता की परीक्षा भी है।”


पीपीटी के जरिए सामने आई विभागीय तैयारियां, अफसरों ने बांटी ज़िम्मेदारियां

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी-अपनी तैयारियों और कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। नगर निगम से लेकर सिंचाई, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, एचआरडीए, विद्युत, लोनिवि और आपदा प्रबंधन विभागों तक — हर इकाई ने अपने रोडमैप को साझा किया।


ये अधिकारी रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस बैठक में मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव कुमार सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त रुड़की राकेश तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, जितेंद्र कुमार, सौरभ असवाल, प्रेम लाल, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल, ओम जी गुप्ता, दीपक सैनी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 कांवड़ यात्रा 2025 के लिए हरिद्वार तैयार

प्रशासनिक स्तर पर देखी जाए तो हरिद्वार इस बार कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ये योजनाएं जमीन पर कितनी प्रभावी साबित होंगी। उम्मीद है कि धर्म, सेवा और सुरक्षा का यह संगम 2025 की कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण बनाएगा।


रिपोर्ट: इन्तजार रज़ा
Daily Live Uttarakhand | हरिद्वार

Related Articles

Back to top button
× Contact us