दो वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत बनी रहस्य: अब कब्र खोली गई, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज,, ★ सीसीटीवी में संदिग्ध दिखा युवक, मां ने जताई हत्या की आशंका,, ★ डीएम के आदेश पर प्रशासन ने शव को कब्र से निकाला, तहसीलदार की निगरानी में हुई कार्रवाई

इन्तजार रजा हरिद्वार★ दो वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत बनी रहस्य: अब कब्र खोली गई, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज,,
★ सीसीटीवी में संदिग्ध दिखा युवक, मां ने जताई हत्या की आशंका,,
★ डीएम के आदेश पर प्रशासन ने शव को कब्र से निकाला, तहसीलदार की निगरानी में हुई कार्रवाई
हरिद्वार/रुड़की।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद उसकी कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया। प्रशासन ने यह कदम तब उठाया जब बच्ची की मां ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस को पत्र लिखकर शव का दोबारा परीक्षण (पोस्टमार्टम) कराने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गोपालपुर गांव निवासी एक परिवार लंबे समय से गायत्री इन्कलेव में रह रहा है। मंगलवार को उनकी दो साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने शव को गोपालपुर में ही दफना दिया। परंतु, इसके बाद जब परिवार ने घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो पड़ोस में रहने वाला एक युवक संदिग्ध अवस्था में वहां घूमता हुआ नजर आया।
इस आधार पर बच्ची की मां ने पूरी घटना को सामान्य मौत न मानते हुए हत्या की आशंका जताई। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया कि बच्ची की हत्या की गई है और उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर न्याय दिलाया जाए। साथ ही, संदिग्ध युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार की सुबह तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, पुलिस टीम के साथ गोपालपुर पहुंचे। वहां विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए कब्र को खोदकर बच्ची का शव बाहर निकाला गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गांव के प्रधान पति जगदेव नौटियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“तहसीलदार की निगरानी में शव को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। बच्ची के माता-पिता बेहद दुखी हैं, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि अब सच्चाई सामने आएगी और दोषी को सजा मिलेगी। प्रशासन से हमारी यही मांग है कि परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाए।”
तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया,
“जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ कब्र से शव को निकालकर पंचनामा तैयार करवाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। गांव के कई लोग इस संवेदनशील कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे। अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि मासूम की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई खौफनाक साजिश छिपी है।
पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्ध युवक की तलाश शुरू कर दी है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध तथ्य सामने आता है, तो पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
(रिपोर्ट: Daily Live Uttarakhand)