उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनशिक्षा

देर रात कप्तान ने बुलाई औचक बैठक, आगामी त्योहार एवं लॉ एण्ड ऑर्डर रहे चर्चा का केन्द्र, हरिद्वार जिले के सभी गैजेटेड पुलिस ऑफिसर्स व थाना प्रभारी रहे मौजूद

इन्तजार रजा हरिद्वार-देर रात कप्तान ने बुलाई औचक बैठक, आगामी त्योहार एवं लॉ एण्ड ऑर्डर रहे चर्चा का केन्द्र, हरिद्वार जिले के सभी गैजेटेड पुलिस ऑफिसर्स व थाना प्रभारी रहे मौजूद

कल देर रात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की मीटिंग आयोजित की गई।बैठक के दौरान श्री डोबाल द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों को केन्द्र में रखकर परिचर्चा करते हुए मातहत ऑफिसर्स को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए-

1- सख्ती के साथ कानून व्यवस्था लागू की जाए, असमाजिक तत्वों पर न हो कोई बख़्शीश

2- नशा तस्करों की संपति जब्तिकरण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए

3- मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों को गंभीरता से लेकर सफल बनाने में अपना सार्थक योगदान दें।

4- वीकेंड या त्योहारों के समय ट्रैफिक मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें। जाम की दशा में जिम्मेदारी संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारी की होगी।

5- सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि प्रचलित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को ट्रैफिक संबंधी समस्या न हो।

6- रात्रि के समय प्रभावी रूप से चैकिंग की जाए, आपराधिक तत्वों में इसका खौफ होना चाहिए।

7- सत्यापन अभियान में मेहनत की जरूरत है। A.H.T.U. भी समय समय पर स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, होटल आदि जगहों पर जाकर सत्यापन अभियान चलाएं।

8- आगामी होली पर्व और रमजान को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम का आकलन कर समय से पुलिस प्रबंध किए जाएं।

9- सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौकों पर पुलिस बल की तैनाती कर उन स्थानों पर सतर्क निगरानी रखेंl

10- थाना प्रभारी साप्ताहिक रूप से हल्कावार लॉ एण्ड ऑर्डर की समीक्षा करें जिससे कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके।

11- होली पर्व की दृष्टिगत सभी अपने-अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित करें तथा शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए समय से उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए।

12- होली के दौरान शराब की तस्करी की शिकायतें बहुत आती हैं, इसे रोकने के लिए चैकिंग बढ़ाई जाए।

Related Articles

Back to top button
× Contact us