एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की अगुवाई में आई.एम.सी चौक सहित नवोदय नगर एवं वंदना कटारिया स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर से हटाया अतिक्रमण
38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु की गई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई , अन्य अतिक्रमण कारियों को भी सख्त चेतावनी

इन्तजार रजा हरिद्वार- एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर की अगुवाई में आई.एम.सी चौक सहित नवोदय नगर एवं वंदना कटारिया स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर से हटाया अतिक्रमण
38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु की गई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई , अन्य अतिक्रमण कारियों को भी सख्त चेतावनी
एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के साथ अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर मौजूद प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम आगामी 38 वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के चलते आई एम सी चौक से नवोदय चौक और स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर सड़क पटरी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया।
डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले भर में समय समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिस कड़ी में आज सिडकुल नवोदय नगर क्षैत्र में अतिक्रमण हटाया गया है। एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर अतिक्रमण को हटाया गया है।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी दोबारा सड़कों पर अतिक्रमण करता है, तो ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अधिकारी शाहरुख,रजत मित्तल,इस्तकार अली सहित कई अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।