अग्निकांडअपराधअलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंतहसील दिवस हरिद्वारपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रशासन

03 जून को हरिद्वार में आयोजित होगा तहसील दिवस, जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में होगा आयोजन जनसमस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान

इन्तजार रजा हरिद्वार- 03 जून को हरिद्वार में आयोजित होगा तहसील दिवस,

जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में होगा आयोजन

जनसमस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान

हरिद्वार, 30 मई:
जनपद हरिद्वार में आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु आगामी 03 जून 2025 (मंगलवार) को तहसील कार्यालय, हरिद्वार में तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक चलेगा। तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री कमेन्द्र सिंह करेंगे।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवस के माध्यम से जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय विभागाध्यक्षों और अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर स्वयं उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस का उद्देश्य है –

  • जनसमस्याओं को विभागीय स्तर पर तत्काल सुनवाई प्रदान करना
  • शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता लाना
  • शासन और जनता के बीच विश्वास को सुदृढ़ करना

जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं, शिकायतों या मांगों को लेकर निर्धारित समय पर तहसील कार्यालय पहुंचें और इस मौके का लाभ उठाएं।

📍 स्थान: लेखपाल कक्ष, तहसील कार्यालय, हरिद्वार
🗓️ तारीख: 03 जून 2025, मंगलवार
🕘 समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक

Related Articles

Back to top button
× Contact us