टिहरी गढ़वाल के गंगी गांव को मिली बिजली से रौशनी की सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार, सशक्त उत्तराखंड की ओर धामी सरकार का एक और मजबूत कदम

इन्तजार रजा हरिद्वार- टिहरी गढ़वाल के गंगी गांव को मिली बिजली से रौशनी की सौगात,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार,
सशक्त उत्तराखंड की ओर धामी सरकार का एक और मजबूत कदम
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ गंगी गांव के निवासियों को वर्षों बाद बिजली की सौगात मिली। लंबे समय से अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों के चेहरे अब रोशनी से खिल उठे हैं। यह उपलब्धि न सिर्फ सरकार की जन-हितैषी सोच का प्रमाण है, बल्कि ‘सशक्त उत्तराखंड 2025’ अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
बिजली पहुंचने से अब गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के नए रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे ‘आत्मनिर्भर गांव, आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ के संकल्प से जोड़ा है। ग्रामीणों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार किसी सरकार ने जमीनी स्तर पर उनकी समस्याओं को समझकर समाधान किया है।
सरकार द्वारा की गई इस पहल से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है।