कांवड़ यात्रा के बीच परिवहन विभाग की सख्ती,, एआटीओ नेहा झा के नेतृत्व में चला अभियान, 11 वाहन जब्त, 38 चालान,, ओवरलोड, बिना फिटनेस व कृषि ट्रैक्टरो के अवैध व्यापारिक उपयोग पर हुई कार्रवाई

इन्तजार रजा हरिद्वार- कांवड़ यात्रा के बीच परिवहन विभाग की सख्ती,,
एआटीओ नेहा झा के नेतृत्व में चला अभियान, 11 वाहन जब्त, 38 चालान,, ओवरलोड, बिना फिटनेस व कृषि ट्रैक्टरो के अवैध व्यापारिक उपयोग पर हुई कार्रवाई
हरिद्वार, 10 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सख्ती से कार्रवाई करते हुए कुल 11 वाहन सीज़ किए गए और 38 चालान काटे गए।
परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 08 व 09 जुलाई को की गई जिसमें मुख्य रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले कृषि ट्रैक्टरों, ओवरलोड ट्रकों, बिना फिटनेस अथवा परमिट वाले वाहनों को निशाना बनाया गया। विशेष रूप से कृषि कार्य के लिए रजिस्टर किए गए 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली को वाणिज्यिक कार्यों में प्रयुक्त किए जाने पर सीज़ किया गया। इसके अतिरिक्त, 3 ओवरलोड ट्रक, 1 ऑयल टैंकर, तथा 1 जेसीबी मशीन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की गई।
वरुणा सैनी ने बताया कि यह सघन अभियान पूरी तरह से नियमानुसार एवं पारदर्शी ढंग से संचालित किया गया, जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों को स्पष्ट संदेश मिल सके कि प्रशासन कोई ढील नहीं देने वाला है। कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में बाहरी व भारी वाहनों की आवाजाही पर पहले से ही विशेष निगरानी रखी जा रही है।
नेहा झा के नेतृत्व में चलाया गया यह प्रवर्तन अभियान प्रशासन की सक्रियता और सजगता का परिचायक है। यात्रा के दौरान अवैध परिवहन, फिटनेस व परमिट रहित संचालन तथा ओवरलोडिंग जैसे मामलों में इस प्रकार की कठोर कार्रवाई भविष्य में ऐसे नियम उल्लंघन को रोकने में सहायक सिद्ध होगी।
परिवहन विभाग की यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा, सड़कों की स्थिति बनाए रखने और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है। विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी अधिक सघनता से चलाया जाएगा तथा नियम तोड़ने वालों को किसी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी।
— ‘Daily Live Uttarakhand