साल का आखिरी सोमवती अमावस्या महापर्व आज, गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कि सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां, सुरक्षा-व्यवस्था हेतु मेला क्षैत्र को 14 जोन, 39 सेक्टर में बांटा गया, बॉर्डर्स पर भी बढ़ाई गई विशेष सुरक्षा
आज सोमवती अमावस्या हरिद्वार सहित पुरे भारत में मनाई जा रही है माना जाता है कि इस दिन जो कोई भी पूजा पाठ करता है उसे विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा और उपासना का विधान बताया गया है. कुछ लोग सोमवती अमावस्या के दिन व्रत भी रखते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. इसके बाद पीपल के पेड़ में शिव जी का वास मानकर उसकी पूजा और परिक्रमा करती हैं

इन्तजार रजा हरिद्वार- साल का आखिरी सोमवती अमावस्या महापर्व आज हरिद्वार में मनाया जा रहा है, गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां, सुरक्षा-व्यवस्था हेतु मेला क्षैत्र को 14 जोन, 39 सेक्टर में बांटा गया, बॉर्डर्स पर भी बढ़ाई गई विशेष सुरक्षा
आज सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है.
हरिद्वार सोमवती अमावस्या मेला क्षेत्र को 14 जोन, 39 सेक्टर में बांटा गया है
आज सोमवती अमावस्या हरिद्वार सहित पुरे भारत में मनाई जा रही है माना जाता है कि इस दिन जो कोई भी पूजा पाठ करता है उसे विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा और उपासना का विधान बताया गया है. कुछ लोग सोमवती अमावस्या के दिन व्रत भी रखते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. इसके बाद पीपल के पेड़ में शिव जी का वास मानकर उसकी पूजा और परिक्रमा करती हैं
ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई थी हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं
सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए रविवार रात से पुलिसकर्मीयो को ड्यूटी पर तैनात किया गया है
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर डायवर्जन प्लान भी लागू किया जाएगा. सोमवती अमावस्या का स्नान साल का अंतिम स्नान और न्यू ईयर का आगाज सेलिब्रेशन साथ होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व में लगे फोर्स को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया था.
सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ-साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर आगमन करने की संभावना है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से तैयार रहकर जिले में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है. आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया. साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखे हुए हैं