पंचपुरी गढमीरपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत, दलित-मुस्लिम एकता की मिशाल गढमीरपुर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रानीपुर पुलिस प्रशासन भी रहा अलर्ट, अर्जुन कुमार ने संभाली सुरक्षा की कमान

इन्तजार रजा हरिद्वार-पंचपुरी गढमीरपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत, दलित-मुस्लिम एकता की मिशाल गढमीरपुर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रानीपुर पुलिस प्रशासन भी रहा अलर्ट
देशभर दुनिया और हरिद्वार जिलेभर सहित बहादराबाद के पंचपुरी गढमीरपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। गढमीरपुर में जयंती के मौके पर जुलूस एवं कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पंचपुरी गढमीरपुर के भव्य श्री रविदास जी के गुरुद्वारे से शुरू गांव भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में संत रविदास और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा गढमीरपुर स्थित रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान गुरु रविदास जी के जयघोष के जयकारे लगाए गए। इसके अलावा जगह-जगह पर झंडा रस्म का भी आयोजन किया गया।
राजेन्द्र सिंह प्रधान ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज से धर्म, जाति के भेदभाव को खत्म किया। उन्होंने समाज को समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि मानव जाति या धर्म से नहीं बल्कि वह अपने अच्छे कार्मों से जाना जाता है।
इस दौरान मा० ओमपाल ने कहा कि भारत की भूमि संतों महापुरुषों की भूमि है। गुरु रविदास ने समाज को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि समाज की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां छोटे-बड़े का भेदभाव ना हो। समाज में सभी को समानता का दर्जा मिले।
गढमीरपुर दलित मुस्लिम एकता की मिशाल,श्री रविदास जयंती जुलूस में मुस्लिमो ने बरसाए फूल किया भव्य स्वागत, जुलूस में शामिल लोगों को बांटे गए मीठे फल,
गढमीरपुर में ज़ुबैर मार्किट चौक पर श्री रविदास जयंती जुलूस का मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया और जुलूस में शामिल लोगों को बांटे गए मीठे फल,और गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू-मुस्लिम एकता भी देखने को मिली. मुसलमानों ने इसका स्वागत किया और सद्भाव की झलक पेश की.इस दौरान हाजी जाहिद, इन्तजार रजा पत्रकार,अमन पत्रकार,नौशान रजा पत्रकार, आजाद डीलर, इन्तजार अली प्रापर्टी डीलर,आदिल, राशीद, तौकीर, शकील फलीया ठेकेदार, सहित मुसलमानों ने श्री रविदास जयंती जुलूस का स्वागत किया