कार की डिग्गी में छिपाकर ला रहा था नशीले इंजेक्शन, 2915 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार सीआईयू रुड़की और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ₹50,000 नकद और तस्करी में इस्तेमाल कार भी बरामद

इन्तजार रजा हरिद्वार- कार की डिग्गी में छिपाकर ला रहा था नशीले इंजेक्शन, 2915 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार
सीआईयू रुड़की और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ₹50,000 नकद और तस्करी में इस्तेमाल कार भी बरामद
उत्तराखंड पुलिस का “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन एक बार फिर रंग लाया है। हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआईयू रुड़की और कोतवाली रुड़की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए एक नशा तस्कर को 2915 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
डमडम चौक पर हुई बड़ी कार्रवाई
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रुड़की के डमडम चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार (कीगर, रजिस्ट्रेशन नंबर – UK08BC4675) को रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से अभियुक्त सुलेमान पुत्र दिलशाद, निवासी ग्राम बुढ्ढाहेड़ी, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 2915 इंजेक्शन (Tramadol Hydrochloride Injection 100 mg/2 ml), कुल मात्रा 5830 ml और ₹50,000 नकद बरामद किए गए हैं।
नशे के इंजेक्शन व्हाट्सएप के जरिए करता था सप्लाई
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए उत्तर प्रदेश से नशीले इंजेक्शन मंगवाता था। वह इन्हें रुड़की और हरिद्वार क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। इंजेक्शन की सप्लाई युवाओं को की जाती थी, जिससे उनकी लत बढ़ती जा रही थी।
पुलिस अब उस नेटवर्क की तलाश में है, जो इस अवैध सप्लाई चेन को चला रहा है। कई अन्य सप्लायर्स को भी चिन्हित किया जा चुका है, जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार, तीन मुकदमे दर्ज
आरोपी सुलेमान कोई नया नाम नहीं है। उसके खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं:
मु0अ0सं0-338/20, धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना रानीपुर
मु0अ0सं0-540/21, धारा 8/21/60 NDPS एक्ट, थाना रानीपुर
मु0अ0सं0-172/23, धारा 8/21 NDPS एक्ट, थाना पथरी
इन मामलों से साफ है कि सुलेमान लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त रहा है।
टीम को एसएसपी ने किया सम्मानित
इस कामयाबी में सीआईयू रुड़की और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं:
सीआईयू रुड़की टीम:
उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा (प्रभारी)
हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव
कांस्टेबल महिपाल तोमर
कांस्टेबल राहुल नेगी
कांस्टेबल अजय काला
कोतवाली रुड़की टीम:
उपनिरीक्षक विजय थपलियाल
अवर उपनिरीक्षक अशाड़ सिंह पवार
महिला होमगार्ड अरुणा
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही प्रयासों से “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का सपना साकार होगा।
युवाओं को बचाने की ज़िम्मेदारी
एसएसपी ने कहा कि नशा आज युवाओं को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है। इसके चलते चोरी, स्नैचिंग, डकैती जैसे अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। पुलिस नशा तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं।
हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही जंग में एक और अहम पड़ाव है। कार की डिग्गी में छिपाकर किए जा रहे इस तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करना दिखाता है कि हरिद्वार पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। आने वाले समय में और भी बड़ी गिरफ्तारियों की उम्मीद है।