अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री ने नवचयनित परिवहन आरक्षियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए रवाना किए प्रचार वाहन, धामी बोले- ये नौकरी नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी

इन्तजार रजा हरिद्वार- मुख्यमंत्री ने नवचयनित परिवहन आरक्षियों को सौंपे नियुक्ति पत्र,
चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए रवाना किए प्रचार वाहन,
धामी बोले- ये नौकरी नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी है, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक विशेष समारोह में 112 नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन उत्तराखंड सरकार के सुशासन और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम साबित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास की देन है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस उपलब्धि में उनके परिवारजनों की तपस्या, त्याग और आशीर्वाद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मुख्यमंत्री ने परिवहन आरक्षियों की जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए कहा, “यह नौकरी सिर्फ एक सरकारी पद नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व है। चाहे यात्री सेवाओं का संचालन हो, सड़क सुरक्षा की निगरानी हो, प्रदूषण नियंत्रण या वाहन पंजीकरण—इन सभी व्यवस्थाओं में परिवहन आरक्षियों की अहम भूमिका होती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी दिशा में फरवरी 2025 में “नई उत्तराखण्ड सड़क सुरक्षा नीति 2025” लागू की गई है। इस नीति के तहत संबंधित विभागों की स्पष्ट जिम्मेदारियां तय की गई हैं, और वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “भ्रष्टाचार रूपी दीमक को जड़ से समाप्त करने का अभियान जारी है। बीते तीन वर्षों में हमने 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा है और यह सिलसिला बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।”

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, सचिव श्री बृजेश कुमार संत, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे। समारोह में उत्साह, विश्वास और उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की झलक साफ नजर आई।

Related Articles

Back to top button
× Contact us