हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में देर रात एक डेयरी फार्म में गुलदार जंगल से निकलकर कुत्ते का शिकार करने के उद्देश्य से घुस गया। किन्तु कुत्तों ने भी हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का डटकर सामना किया। कुत्ते गुलदार पर इतने भारी पड़े कि गुलदार को घायल कर दिया। इस बीच शोर शराबा होता देख डेयरी फार्म के मालिक ने भी गुलदार के साथ कुत्तों की फाइट देख ली। उसने आनन फानन में कमरे का गेट बंद किया। इस तरह गुलदार कमरे में फंस गया। गुलदार कुत्तों के हमले से इतना डर गया कि वो आलमारी के ऊपर जाकर बैठ गया। गुलदार आने की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की की टीम गुलदार का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची। वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि देर रात 3 बजे एक गुलदार के बहादराबाद क्षेत्र में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा गया तो गुलदार एक कमरे में बंद था। जिसके बाद गुलदार को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया गया। पहले गुलदार को दो बार ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई। लेकिन किसी कारणवश वह ट्रेंकुलाइज नहीं हुआ. उसके बाद डायरेक्ट पिंजरे में ही गुलदार को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गुलदार जंगल से निकाल कर कुत्ते का शिकार करने के लिए क्षेत्र में आया था। लेकिन वह फंस गया। गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles

सर सैयद अहमद ख़ान की जयंती पर डॉ॰ अरशद इक़बाल हुए सम्मानित,, मुजफ्फरनगर और मेरठ में शिक्षा, समाजसेवा और सर सैयद मिशन पर हुआ भव्य आयोजन,, ‘शिक्षा ही सच्ची श्रद्धांजलि है सर सैयद को’ – डॉ॰ अरशद इक़बाल
October 19, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे,, मेरठ में एस्कॉर्ट वाहन से टकराई इनोवा, गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त,, सुरक्षित रूप से देहरादून पहुंचे, बोले—मैं पूरी तरह ठीक हूँ
October 18, 2025

सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 24 घंटे में दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार,, घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद, आरोपी रावली महदूद क्षेत्र से दबोचे गए,, तेज़ी, सटीकता और सतर्कता से अपराधियों पर सिडकुल पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
October 18, 2025

रुड़की में भाजपा का नया सशक्त केंद्र बना — संगठन की एकता, सेवा और संकल्प का प्रतीक,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नव निर्मित भाजपा कार्यालय का लोकार्पण, कहा— यह भवन कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनसेवा की भावना का प्रतीक,, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा सहित अनेक संत व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
October 18, 2025
Check Also
Close