ज्वैलरी चोरी प्रकरण के अंतरराज्यीय चोर बाप-बेटे की जोड़ी का आंख मिचौली का खेल खत्म लाखों की ज्वैलरी व चोरी का माल बेचकर खरीदी अर्टिगा कार भी जब्त कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा,
हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम, बाप बेटे पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज,चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त

इन्तजार रजा हरिद्वार-ज्वैलरी चोरी प्रकरण के अंतरराज्यीय चोर बाप-बेटे की जोड़ी का आंख मिचौली का खेल खत्म लाखों की ज्वैलरी व चोरी का माल बेचकर खरीदी अर्टिगा कार भी जब्त कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा,एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के शार्प नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता,रोज बड़े-बड़े खुलासे कर पूरे राज्य में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस, बाप- बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा,ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा कर बाप-बेटे की जोड़ी को किया क्लीन बोल्ड,
अंतरराज्यीय चोर बाप-बेटे की कुटिल पार्टनरशिप को तोड़कर कई घटनाओं से रूड़की पुलिस ने उठाया पर्दा,हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम, बाप बेटे पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज,चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल, रुड़की पुलिस ने किया जब्त,दिनभर बाइक में घूम घूमकर करते थे रैकी, रात को देते थे घटना को अंजाम,लाखों की ज्वैलरी व चोरी का माल बेचकर खरीदी अर्टिगा कार हुई जब्त*
पुलिस के मुताबिक मुकदमा महावीर सिंह पुत्र बिश्मबर सिंह निवासी आदर्श नगर रूडकी द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध घर की अलमारी से लगभग 08 लाख की ज्वैलरी व नकद 50 हजार रूपये चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 630/24 थारा 305ए, 317(4) बीएनएस में पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसपर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग टास्क पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 02 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पिता-पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है। आरोपी बेहद शातिर हैं। बाप अपने दोनो बेटों के साथ दिनभर रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटों की भी तलाश जारी है। आरोपियों में बाप अनपढ़ है तो वहीं बेटा सातवीं पास है। इनके द्वारा चोरी का माल बेच बेचकर उससे जोड़े गए पैसों से भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान खड़ा कर लिया व मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे एवं अपनी लगभग हर ख्वाहिश पूरी की व अभी कुछ दिन पहले नई लग्जरी कार “अर्टिगा” खरीदी जिसको अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है लेकिन इनके सुहाने सपनों पर हरिद्वार “रुड़की” पुलिस ने गहरा आघात करते हुए सभी को ध्वस्त कर दिया। कोतवाली रुड़की पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सराहना की।