उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

प्रेमिका का कत्ल कर भागा प्रेमी चंद घंटों में पकड़ा,, नवोदय नगर में चाकू से गला रेत कर की हत्या, आरोपी प्रदीप गिरफ्तार,, सिडकुल पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर बरामद किया खून से सना चाकू

इन्तजार रजा हरिद्वार- प्रेमिका का कत्ल कर भागा प्रेमी चंद घंटों में पकड़ा,,
नवोदय नगर में चाकू से गला रेत कर की हत्या, आरोपी प्रदीप गिरफ्तार,,
सिडकुल पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर बरामद किया खून से सना चाकू

हरिद्वार/सिडकुल।
सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवोदय नगर कॉलोनी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक युवक ने युवती का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 24 वर्षीय हंसिका यादव के रूप में हुई है। आरोपी युवक मृतका का कथित प्रेमी प्रदीप निकला, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण आपसी अविश्वास और प्रेम संबंधों में आई दरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

घटना की सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस

दिनांक 07 जुलाई को थाना सिडकुल पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि नवोदय नगर चौक के पास एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया है और वह मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेम संबंध से उपजा शक बना हत्याकांड की वजह

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतका हंसिका यादव और आरोपी प्रदीप एक-दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे। दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हुसैनगंज कस्बे से हैं। माता-पिता की मृत्यु के बाद हंसिका ने प्रदीप के साथ हरिद्वार आकर लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू किया था। यहां प्रदीप ने सिडकुल की “एंड्स लाइट” कंपनी में नौकरी कर रखी थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ लगभग चार साल तक साथ बिताए, लेकिन पिछले एक महीने से उनका रिश्ता टूट गया था।

प्रदीप के शक के अनुसार, हंसिका का किसी अन्य युवक से मेलजोल हो गया था, जिससे वह बेहद नाराज था। इसी नाराजगी में उसने इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया।

हत्या से पहले की थी पूरी तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रदीप ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। वह घटना के दिन रोशनाबाद स्थित दुकान से चाकू खरीद कर लाया था। नवोदय नगर में उसने हंसिका को मिलने बुलाया और आपसी बातचीत के दौरान जब हंसिका ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया और फरार हो गया।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी प्रदीप को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू (आला कत्ल) और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए।

दर्ज मुकदमा व कानूनी धाराएं

पुलिस ने मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ थाना सिडकुल में FIR संख्या 334/2025 दर्ज की है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही

घटना के खुलासे में निम्न पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही—

  • प्रभारी निरीक्षक: मनोहर सिंह भंडारी
  • चौकी प्रभारी कोर्ट: शैलेंद्र ममगई
  • एडिशनल उपनिरीक्षक: सुभाष रावत
  • कांस्टेबल: मनीष
  • कांस्टेबल: जितेंद्र कुमार

समाज के लिए एक चेतावनी

यह हृदयविदारक घटना रिश्तों में आए अविश्वास और आपसी संवादहीनता की एक दुखद परिणति है। लिव-इन जैसे संबंधों में पारस्परिक समझ और मानसिक परिपक्वता न होने पर किस तरह की त्रासदियाँ जन्म ले सकती हैं, यह घटना उसकी साक्षात मिसाल है। समाज और युवाओं को चाहिए कि ऐसे संबंधों को लेकर भावनात्मक संतुलन बनाए रखें और किसी भी संदेह या नाराजगी की स्थिति में संवाद के ज़रिए समाधान तलाशें, ना कि हिंसा का रास्ता चुनें।


“हरिद्वार पुलिस की तत्परता और प्रोफेशनलिज्म ने एक और सनसनीखेज हत्याकांड को कुछ ही घंटों में सुलझाकर अपराधियों को सख्त संदेश दिया है।”

Related Articles

Back to top button
× Contact us