अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनहादसा

टाइगर फॉल झरने में नहाने पर लगी रोक,कल दो पयर्टकों की हुई थी मौत।

टाइगर फॉल झरने में नहाने पर लगी रोक,कल दो पयर्टकों की हुई थी मौत।

उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘टाइगर फॉल’ में सोमवार शाम पेड़ गिरने से दो पर्यटकों की मौत के बाद फिलहाल झरने में लोगों के नहाने पर रोक लगा दी गई है।

‘टाइगर फॉल’ में पहली बार इस प्रकार का हादसा हुआ है। जहां पहाड़ से पेड़ गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इनमें से एक दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली अलका आनंद (55) थीं, जो अपनी बेटी और दामाद के साथ घूमने आई थीं। इनमें एक अन्य व्यक्ति गीतराम जोशी (38) थे, जो निकटवर्ती सेलाकुई क्षेत्र से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ झरने में नहाने आए थे।

बताया जा रहा है कि सोमवार को एक स्कूल के 80 बच्चे भी झरने में नहाने आए थे, लेकिन हादसे से कुछ मिनट पहले वे सभी वहां से निकल गए थे। उन्होंने कहा कि हादसे के समय वहां केवल पच्चीस-तीस लोग ही थे। गर्मी बढ़ने और बच्चों की छुट्टियां होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक ‘टाइगर फॉल’ की तरफ रुख कर रहे हैं और आजकल वहां प्रतिदिन 1000-1500 पर्यटकों की आमद दर्ज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us