Blog

आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफ़े पर पहला बयान आया सामने,सुनिए आखिर क्यों आईपीएस की नौकरी को छोड़ने का मन बनाया रचिता जुयाल ने।

आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफ़े पर पहला बयान आया सामने,सुनिए आखिर क्यों आईपीएस की नौकरी को छोड़ने का मन बनाया रचिता जुयाल ने।

रचिता जुयाल का आईपीएस पद से इस्तीफे के बाद पहला बयान सामने आया है। रचिता ने अपने इस्तीफे की पारिवारिक मामला बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है की वह उत्तराखंड से है और कुछ कारना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया की इसे किसी अन्य विषय से जोड़ कर न देखा जाय।

गौरतलब रहे कि उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रचिता ने बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिस पर अब राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा. चर्चाएं हैं कि वह अब प्राइवेट सेक्टर में काम करेंगी. प्रशासनिक गलियारों में इस फैसले को लेकर हलचल तेज है. बता दें, रचिता की शादी पिछले साल फिल्म डायरेक्टर यशस्वी से हुई थी, जो राघव जुयाल के भाई हैं. रचिता और यशस्वी की मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us