न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की सम्मानजनक विदाई, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हुए रिटायर कहा– अब कोई सरकारी पद नहीं लेंगे

इन्तजार रजा हरिद्वार- न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की सम्मानजनक विदाई,
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश हुए रिटायर
कहा– अब कोई सरकारी पद नहीं लेंगे
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना मंगलवार 13 मई को रिटायर हो गए। यह उनका अंतिम कार्यदिवस था। सुप्रीम कोर्ट परिसर में जब वे मीडिया से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद वह किसी भी प्रकार का सरकारी या संवैधानिक पद नहीं लेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं अब कोई पद स्वीकार नहीं करूंगा, लेकिन हो सकता है कि कानून से जुड़ा कुछ काम आगे करूं।” न्यायमूर्ति खन्ना ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में ईमानदारी और निष्ठा के साथ न्यायपालिका की सेवा की है।
उन्होंने कहा, “मैंने कभी खुद को सिर्फ एक जज नहीं माना, क्योंकि इस पद के लिए मेरे मन में गहरा सम्मान है। अब जब मैं जा रहा हूं, तो मन में कोई उलझन नहीं है। मैं संतोष और प्रसन्नता के साथ विदा ले रहा हूं।”
अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अहम मामलों की सुनवाई की, जैसे अनुच्छेद 370, नोटबंदी और आधार से जुड़ी याचिकाएं। उनके बाद न्यायमूर्ति भूषण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला।