आपदाउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

तीन माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया,, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने आपदा प्रभावितों की मदद को दिखाई संवेदनशीलता

इन्तजार रजा हरिद्वार- तीन माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया,,

उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने आपदा प्रभावितों की मदद को दिखाई संवेदनशीलता

 

 

हरिद्वार, 07 अगस्त 2025 – उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदाओं से व्यथित होकर पारिस्थितिकीय पर्यटक सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपना तीन माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 05 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र तथा पौड़ी जिले के पाबौ और थलीसैंण क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारी जानमाल की क्षति हुई है। इस दुःखद घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर प्रदेशवासियों की सहायता करने का है।

          जमदग्नि ने इस बाबत एक पत्र मुख्य वन संरक्षक (पारिस्थितिकीय पर्यटन) को लिखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन माह का मानदेय देने की औपचारिक सूचना दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की भी सराहना की और कहा कि सरकार द्वारा त्वरित गति से उठाए गए कदम सराहनीय हैं।

Related Articles

Back to top button