अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए किया गया प्लान तैयार,हरिद्वार के ऋषिकुल में होंगे पंजीकरण,बैरागी कैंप-चमगादड़ टापू में यात्री कर सकेंगे विश्राम।

इन्तजार रजा हरिद्वार- यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए किया गया प्लान तैयार,हरिद्वार के ऋषिकुल में होंगे पंजीकरण,बैरागी कैंप-चमगादड़ टापू में यात्री कर सकेंगे विश्राम।

चारधाम यात्रा की लगभग शुरुआत हो चुकी है। 25 अप्रैल से यात्रा के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इस बार यात्रियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने वृहद प्लान तैयार किया है। इससे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

योजना के तहत धर्मनगरी हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ यात्रियों के ठहरने की भी सुविधा दी जाएगी। इसके तहत ऋषिकुल मैदान में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा होगी। वहीं, बैरागी कैंप और चमगादड़ टापू में हॉल्ट कैंप बनाए जाने हैं। इसको लेकर हरिद्वार के नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पिछले साल एक लाख से अधिक यात्रियों ने हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण कराया था। इस बार प्रशासन भी संख्या अधिक होने की संभावना को लेकर तैयारी कर रहा है। नगर निगम प्रशासन तीनों जगहों पर ऋषिकुल, बैरागी कैंप और चमगादड़ टापू में 20 से ज्यादा अस्थायी शौचालय लगाएगा। वहीं पार्किंग आदि की पर्याप्त सुविधा होगी।

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से लगातार टीमें काम कर रही हैं। इसमें सफाई कार्य के लिए टीमों को शिफ्ट में लगाया गया है। वहीं, अस्थायी शौचालयों की सफाई और महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाने पर फोकस है। चारधाम में आने वाले यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लेकर लगातार निगम की टीम की मॉनिटरिंग भी की जा रही है

Related Articles

Back to top button
× Contact us