अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु रानीपुर पुलिस ने फिर चलाया सत्यापन अभियान,मौके पर कुल 170 व्यक्तियो का किया गया सत्यापन”

सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों पर ठोका 1,60,000/एक लाख साठ हजार रूपये का जुर्माना

इन्तजार रजा हरिद्वार-आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु रानीपुर पुलिस ने फिर चलाया सत्यापन अभियान”“मौके पर कुल 170 व्यक्तियो का किया गया सत्यापन”

*“सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों पर ठोका 1,60,000/एक लाख साठ हजार रूपये का जुर्माना”*

जनपद में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक-17.11.2024 की प्रातः कोतवाली रानीपुर द्वारा *श्रीमान स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे बनाकर रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत टिहरी विस्थापित कालोनी, सुल्तानपुर मजरी, साईधाम कालोनी, अशोक वाटिका कालोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर 170 व्यक्तियो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले *16 मकान मालिको के कुल 1,60,000/रू0(एक लाख साठ हजार रू0) के कोर्ट के चालान किये गये।* इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित/जागरूक किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण-*

1- कुल 16 कोर्ट चालान (धनराशि 1,60,000/-रू0)

*पुलिस टीम-*

1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 नवीन नेगी, कोतवाली रानीपुर
5- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल, कोतवाली रानीपुर
6- उ0नि0 अजीत डबराल, कोतवाली रानीपुर
7- उ0नि0 मंजुल रावत, कोतवाली रानीपुर
8- अ0उ0नि0 सुबोध, कोतवाली रानीपुर
9- अ0उ0नि0 अशोक कुमार, कोतवाली रानीपुर
10- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us