उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़का

आज शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड 13 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अभिषेक शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान की उपस्थिति में अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन की कर दी घोषणा

इन्तजार रजा हरिद्वार-आज शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड 13 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी अभिषेक शर्मा ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान की उपस्थिति में अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन की घोषणा की।इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अभिषेक शर्मा भाजपा परिवार के एक मजबूत सदस्य हैं। उन्होने पार्टी की मर्यादा एवं राष्ट्र सेवा विचारधारा को अपने से ऊपर रखकर वार्ड 13 नवोदय नगर की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी से सभासद प्रत्याशी राहुल कुमार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पूर्ण समर्थन देकर नवोदयनगर की जनता को सुखद संदेश दिया है।

अभिषेक शर्मा ने कहा कि वार्ड 13 के लिए राहुल कुमार की दूर दृष्टि वाली सोच , विकास की योजनाएं , जन समस्याओं निवारण की क्षमता, नवोदय नगर को हरिद्वार का सबसे सुंदर , स्वच्छ एवं प्रत्येक सुविधाओं से सुसज्जित जैसे मंदिर, पार्क , सड़के , बच्चों के खेल के स्थान, ओपन जिम, गलियों में सोलर लाइट की व्यवस्था , कूड़े एवं जल भराव की उचित व्यवस्था , हर घर में पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था आदि को लेकर भाजपा प्रत्याशी के साथ कार्य करेंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम सुन्दर गुप्ता,जसपाल सिंह,शैलेंद्र चौधरी,राजेश, लाखन सिंह,दीपक राणा,सचिन,पवन,रामदास, विनोद रतुडी,रविंद्र रावत, मनोज रतूडी, विनोद रावत, मुकुल चौहान, कमलकान्त अमोली, विकास चंद्रा,पंकज शर्मा, गुलशन मिश्रा, विकास त्यागी,सुशील कुमार, अमर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× Contact us