उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनाप्रशासन

बहादराबाद के सुमन नगर गंगनहर पटरी वाली सिंचाई विभाग की गढ्ढों भरी सड़क में हादसे का इन्तजार करने वाले अधिकारियों का भी आज हुआ सपना पूरा,

सडक के गढ्ढों को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार और रेडा गाड़ी की भिड़ंत से युवक ने गंवाई टांग नींद में नौकरशाही ,मुख्यमंत्री की घोषणाओ और गढ्ढे मुक्त सड़कों का उत्तराखंड मिशन को भी लगाया पलीता

इन्तजार रजा हरिद्वार-बहादराबाद के सुमन नगर गंगनहर पटरी वाली सिंचाई विभाग की गढ्ढों भरी सड़क में हादसे का इन्तजार करने वाले अधिकारियों का भी आज हुआ सपना पूरा,
गढ्ढों को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार और रेडा गाड़ी की भिड़ंत से युवक ने गंवाई टांग नींद में नौकरशाही ,मुख्यमंत्री की घोषणाओ और गढ्ढे मुक्त सड़कों का उत्तराखंड मिशन को भी लगाया पलीता

गढमीरपुर से सुमन नगर की ओर बाइक से जा रहे एक युवक की बीच राेड बने गड्ढे की वजह से रेडा गाडी के साथ भिंड़त में युवक की एक टांग कई जगह से फ्रैक्चर होकर हुई लहुलुहान

जनपद हरिद्वार के बहादराबाद गढमीरपुर निवासी गुलनाज पुत्र हनीफ की आज सुबह करीब 05:30 बजे सुमन नगर गंगा नहर पटरी रोड कोतवाली रानीपुर क्षैत्र में बाइक से काम पर जा रहे एक युवक की बीच रोड बने बड़े गड्ढे ने एक टांग की भेंट ले ली। जानकारी के अनुसार आज शनिवार की भोर सुबह करीब 05:30 बाइक से घर लौट रहे युवक ने गड्ढे से बचने के लिए बाइक काे साइड में काटा ताे साथ सामने से आ रही लोहे की सरिया/एंगल से लदी रेडा गाडी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की एक टांग बुरी तरह फ्रैक्चर होकर कटफट कर लहुलुहान हो गई और और युवक बुरी तरह घायल हो गया
सड़क दुर्घटना थाना कोतवाली रानीपुर पुलिस के चौकी सुमननगर पर तैनात एस.आई अमित नौटियाल सहयोगी पुलिस कर्मी सुमन डोबाल,हरीश राणा दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस को बुलाया और जिला अस्पताल भेज दिया, जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल के डाक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सैंटर रेफर कर दिया है युवक की हिलते गंभीर बताई जा रही है फिलहाल खबर लिखे जाने तक परिजनों की और से कोई तहरीर नहीं आईं लेकिन कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us