Travelउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन/पार्किंग एवं रूट प्लान,घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

वीकेंड, रामनवमी व दशहरा पर्व के दौरान यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश निश्चित समयावधि तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित,,नहीं मिलेगी एंट्री

इन्तजार रजा हरिद्वार-दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन/पार्किंग एवं रूट प्लान

*सैक्टर-04 BHEL*
1-सेक्टर-4 बी0एच0ई0एल0 में रावण दहन के समय सिडकुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-4 से सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से स्वर्ण जयन्ती पार्क होते हुए भगतसिंह चैक, रानीपुर मोड़ की तरफ जायेगा।

2-रानीपुर मोड़ तथा भगतसिंह चैक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक स्वर्ण जयंती पार्क से बायें सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 से सेक्टर-4 चैक से होते हुए सिडकुल, रोषनाबाद की तरफ जायेगा।

3-सिविल अनुरक्षण सेक्टर-3 के सामने खाली मैदान पर रावण दहन देखने हेतु आये हुए वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

4-सेक्टर-4 चैक से स्वर्ण जयन्ती पार्क चैक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालिन वाहन ही आवागमन कर सकेगें।

5-शॉपिगं सेन्टर से सेक्टर-4 चौक के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें।
6-बी0एच0ई0एल0 मध्य मार्ग के सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबन्धित रहेगा।

*सैक्टर-01 BHEL*
1-सेक्टर-1 चौक बी0एच0ई0एल0 से स्टेट बैंक तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आपातकालीन वाहन ही आवागमन कर सकेगें।

2-स्टेट बैंक तिराहा से मस्जिद रोड़ पीठ बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर खाली स्थान पर वाहनों की पार्किंग होगी।

3-सेक्टर-1 बी0एच0ई0एल0 में रावण देखने आये वाहनों की पार्किंग स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-2 के सामने/मानव संसाधन विकास केन्द्र के सामने खाली पड़े मैदान पर होगी।

4-बी0एच0ई0एल0 मध्य मार्ग के सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना प्रतिबन्धित रहेगा।

*जटवाड़ा पुल ज्वालापुर*
01-जटवाड़ा पुल चैक से नहर पटरी की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

02-रानीपुर झाल नहर पटरी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक रेगुलेटर पुल के समीप पार्क किये जायेंगे।

*रोड़ीबेलवाला मैदान*
01-रोड़ीबेलवाला मैदान में होने वाले रावण दहन में रावण दहन देखने आने वाले ट्रैफिक का प्रवेश/निकासी आनन्दवन समाधि (प्रशासनिक मार्ग)/चण्डीचौक ललतारौ पुल गेट (सीसीआर कट) से होगी।

02-रोड़ीबेलवाला मैदान में रावण दहन में रावण दहन देखने आने वाले ट्रैफिक को टैम्पो स्टैण्ड आनन्दवन समाधि (प्रशासनिक मार्ग) के पास वाहनों को पार्क किया जायेगा।

*चमगादड़ टापू मैदान*
01-चमगादड़ टापू में होने वाले रावण दहन में भीमगौड़ा की तरफ से आने वाले वाहन पन्तद्वीप पार्किंग में तथा हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को हनुमान वाटिका से चमगादड़ टापू के पिछले हिस्से में पार्क किया जायेगा।

02-जयराम मोड़ से भीमगौड़ा की तरफ वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।

03-पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क वाहनों की निकासी गेट नं0-1 से होगी।

*मोतीचूर पार्किंग मैदान (दूधाधारी मैदान)*
01-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन में मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा से दूधाधारी तिराहा के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

02-मोतीचूर पार्किंग में होने वाले रावण दहन की पार्किंग मोतीचूर तिराहा से मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क के दोनों ओर किया जायेगा।

03-दूधाधारी तिराहा से खड़खड़ी की ओर एवं सूखीनदी तिराहा से दूधाधारी तिराहा की ओर आटो, विक्रम, ई-रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे एवं उक्त आटो, विक्रम, ई-रिक्शाओं को दूधाधारी से हाईवे की ओर एवं सूखीनदी तिराहा से पावनधाम की ओर भेजा जायेगा।

*दक्ष प्रजापति मंदिर प्रांगण*
01-दक्ष मन्दिर में होने वाले रावण दहन में होली चौक से आनन्दमयी पुलिया के मध्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

02-दक्ष मन्दिर में रावण दहन देखने हेतु आने वाले वाहन श्रीयंत्र पुलिया से दाहिने दक्षद्वीप पार्किंग में पार्क होगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us