धनपुरा में गोदाम में धमाका, दो घायल – अवैध आतिशबाजी सामग्री बरामद, मालिक गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार- धनपुरा में गोदाम में धमाका, दो घायल – अवैध आतिशबाजी सामग्री बरामद, मालिक गिरफ्तार
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनपुरा में एक शटरिंग गोदाम में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में दो व्यक्ति – दिलशाद (35) और मुस्तफा (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से क्लासिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम मालिक शौकीन द्वारा कबाड़ी को थिनर और पेट्रोल के पुराने डिब्बे बेचे जा रहे थे। डिब्बों को पीटते समय एक डिब्बा फट गया, जिससे विस्फोट हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल और बीडीएस दल ने मौके से संदिग्ध विस्फोटक सामग्री के नमूने लिए और जांच शुरू की।
जांच के दौरान गोदाम के पिछले हिस्से से बड़ी मात्रा में अवैध आतिशबाजी सामग्री बरामद हुई, जिसमें 41 कट्टे सल्फर पाउडर, अन्य रसायन और खाली पटाखों के डिब्बे शामिल हैं। गोदाम में बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री संग्रहित करने और लापरवाहीपूर्ण कार्य से जनहानि पहुंचाने के आरोप में शौकीन को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम व BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।