अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनाधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार में बेकाबू डंपर ने युवक को रौंदा, डंपर चालक नशे में धुत, हादसे के बाद फरार, घायल युवक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में बेकाबू डंपर ने युवक को रौंदा, डंपर चालक नशे में धुत, हादसे के बाद फरार, घायल युवक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार, 4 मई — औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन डंपर को जब्त कर लिया गया है।

घटना करीब 12:30 बजे हुई जब 25 वर्षीय साहिद, पुत्र इकराम, निवासी दादूपुर गोविंदपुर, अपनी मोटरसाइकिल से रोशनाबाद से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिडकुल थाना क्षेत्र के सामने पहुँचा, तभी तेज गति और लापरवाही से डोलते हूं आ रहा एक डंपर (UK16CA0573) अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि साहिद दूर सड़क पर जा गिरा। उसके पैरों में कई फ्रैक्चर आए हैं और कमर में गहरी चोटें हैं। उसे तुरंत जीडी हॉस्पिटल हरिद्वार ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक नशे में था और उसका वाहन पर कोई नियंत्रण नहीं था। दुर्घटना के बाद वह मौके से भाग निकला। सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर डंपर को कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के एक चश्मदीद ने बताया, “डंपर बहुत तेज रफ्तार में था। वह लहराता हुआ आ रहा था और अचानक सामने से बाइक को टक्कर मार दी। देखकर लग रहा था कि ड्राइवर नशे में है।”

साहिद के रिश्तेदार मोहसिन ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर चालक और डंपर मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिडकुल पुलिस घटनास्थल से जांच पड़ताल में जुट गई है

Related Articles

Back to top button
× Contact us