अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में श्यामपुर पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक 6 घंटे में दिल्ली से सकुशल बरामद किया 

इन्तजार रजा हरिद्वार-एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में श्यामपुर पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक 6 घंटे में दिल्ली से सकुशल बरामद किया 

हरिद्वार जिले के SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को केवल 6 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल बरामद कर मिसाल कायम की। 12 अप्रैल 2025 को ग्राम गाजीवाली, श्यामपुर निवासी यशोदा देवी ने अपने पुत्र गौरव की गुमशुदगी की सूचना श्यामपुर थाना में दी थी। बताया गया कि डांट-फटकार के बाद बालक ₹500 लेकर घर से चला गया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए SSP ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। थाना श्यामपुर प्रभारी उ.नि. नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने करीब 150 CCTV फुटेज का विश्लेषण किया तथा सोशल मीडिया पर प्रचार किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली से बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

इस अभियान में उपनिरीक्षक अंजना चौहान, अपर उ.नि. मोहम्मद इरशाद तथा कांस्टेबल सतीश कोटनाला की भूमिका भी सराहनीय रही। हरिद्वार पुलिस की तत्परता और तकनीकी उपयोग की यह मिसाल जनमानस में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करती है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us