Life Styleउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनस्वास्थ्य

जल जीवन मिशन योजना के तहत विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार के सभागार में देर सायं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

बैठक में मुख्य समस्या पानी के पाईप लाइन में लीकेज, खोदी गई सड़केां की मरम्मत, पानी की गुणवत्ता से सम्बंधित मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

इन्तजार रजा हरिद्वार-जल जीवन मिशन योजना के तहत विकास भवन के सभागार में देर सायं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में मुख्य समस्या पानी के पाईप लाइन में लीकेज, खोदी गई सड़केां की मरम्मत, पानी की गुणवत्ता से सम्बंधित थी।


क्षेत्रीय विधायक भगवानपुर ममता राकेश ने भगवानपुर ब्लॉक में होने वाले कार्यों की गुणवत्ता और जलापूर्ति के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत न करने पर नाराजगी की जताई। उन्होंने खेलपुर गांव में 5.30 किलोमीटर की सड़क डैमेज हुई जो अभी तक रिपेयर नहीं की गई है, इमलीखेड़ा गांव में टैंक बंद पड़ा है, रायपुर गांव के हर मोहल्ले में पानी की लीकेज है। विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भी खोदी गई सड़क ओर जगह जगह टूटी पाइपलाइन को लेकर शिकायत की। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने अपनी विधानसभा में क्षतिग्रस्त रोड की समस्या बताई है साथ ही कई क्षेत्रों में पाइप लाइन नहीं डाली गई है, कुछ क्षेत्रों में एक साल से सिर्फ पाइप लाइन डालकर छोड़ दी गई है। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने सुभाषगढ़ में नवनिर्मित टंकी के गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई।


जल संस्थान के ईई से जानकारी ली जो पाइप डाले जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाएं, साथ ही नई पाइप लाइन बार-बार लीकेज क्यों हो रही है इसका जवाब मांगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जगजीतपुर एवं रावली महदूद में जल संस्थान के प्रति लोगों में बहुत नाराजगी है, और पानी के बल्ब 90 प्रतिशत खराब है साथ ही जगजीतपुर में कैंप लगाया जाए जिससे लोग अपनी शिकायतें दर्ज कर सके, औरंगाबाद के यूनियन स्कूल के बच्चे सड़क खुदी होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, 02 साल पहले जलापूर्ति के लिए सड़क को खोदी गई थी जो अभी तक क्षतिग्रस्त हालत में है, जल निगम के अधिकारी बहुत लापरवाही से काम कर रहे हैं जिसको लेकर सभी विधायकों में नाराजगी है।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी विजिट करें और क्वालिटी भी थर्ड पार्टी से चेक कराए। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र कतारपुर में कुछ जगह पानी की सप्लाई काफी कम है, नई एवं पुरानी लाइन आपस में जोड़ दी गई है, और पदार्था क्षेत्र में ट्यूबवेल के लिए पूरा गांव को खोद दिया है जिसमें सिर्फ मिट्टी भर गई है कर छोड़ दी गई है, आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है। और गंदे पानी की शिकायत आ रही है और कुछ जगह पानी में कीड़े भी निकल रहे हैं जिसकी तुरंत जांच कराई जाए और सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाए। टाटवाला गांव में पाइपलाइन नहीं डाली गई है, निरीक्षण कर ये काम भी प्राथमिकता में किया जाए।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस भी गांव की जो समस्या आई है उनमें निर्धारित समय पर ही कार्य पूर्ण हो, जो भी अधिकारी कार्यों तय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश दिए, ओर जो भी कंप्लेंट लिखित में और मौखिक रूप में आई है वह पूर्ण कर के भेंज, जो भी कार्य पूर्ण नहीं कर पाया वह कारण स्पष्ट करें, की कार्य क्यों नहीं पूर्ण हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कमियां लीकेज में पाई गई है इसमें तकनीकि कमी क्या है , लीकेज क्यों हो रही है और जो मेन रोड है उसे पर तो मरम्मत कर रही हैं लेकिन जो छोटी गलियां है जिससे आमजन निकलते हैं उसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है जो क्षतिग्रस्त रोड और बुजुर्ग ओर बच्चों को बहुत दिक्कत होती है आने-जाने में सड़कों की मरम्मत करते समय सावधानी बरतें कि वह समतल रहे जिस कारण से आने-जाने में कोई परेशानी ना हो, बार-बार लोगों से शिकायतें आ रही हैं टोटी (नल) नहीं लगाई,हमने खुद खरीद के लगाई है, जब भी बाहर टोटी लगाई तो घर के मुखिया से रिसीव करा ले अथवा फोटो खींच लें या फिर रसीद दें।
उन्होंने कहा कि अगर पब्लिक हमारे काम से संतुष्ट नहीं है तो हमारा ऑफिस में बैठना व्यर्थ है, यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसे हर हाल में बेहतर तरीके से पूर्ण करना है पर यह हमारा फर्ज है कि हम तय समय सीमा के अंदर बेहतर गुणवंता के साथ यह काम पूर्ण करें। 10 सबसे सीनियर अधिकारियों को जल सेवा मिशन के तहत जगह जगह निरीक्षण करने के लिए भेजा सब जगह से शिकायतें मिली है की अच्छी बात नहीं है जनता के लिए काम कर रहे हैं। समस्या आ रही है तो समाधान भी आपको करना है, जो अधिकारी लापरवाही करता है तो है उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में विधायक झबरेडा वीरेंद्र जाति, विधायक हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत,विधायक रानीपुर आदेश चौहान,विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, विधायक भगवानपुर ममता राकेश, विधायक पीरान कलियर फुरकान अहमद, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, सहित जलसंस्थान के एई, बिजली विभाग के जेई एवं पीडब्लूडी के एई सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
……………….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us