अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान (पीएम- कुसुम) योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान के तहत डीजल पंपसेट के स्थान पर सोलर पंपसेट में परिवर्तित करते हुए कृषको को योजना से लाभान्वित करके कृषि क्षेत्र के विकास एवं कृषकों की आय वृद्धि करने के लिए जागरूकता रथ हरिद्वार जनपद के जनपद के सभी ब्लाकों में भ्रमण करेंगे साथ ही ग्राम प्रधान से मिलकर ग्राम वासियों को जानकारी देंगे,

इन्तजार रजा हरिद्वार–प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान (पीएम- कुसुम) योजना के अंतर्गत आज बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान के तहत डीजल पंपसेट के स्थान पर सोलर पंपसेट में परिवर्तित करते हुए कृषको को योजना से लाभान्वित करके कृषि क्षेत्र के विकास एवं कृषकों की आय वृद्धि करने के लिए जागरूकता रथ हरिद्वार जनपद के जनपद के सभी ब्लाकों में भ्रमण करेंगे साथ ही ग्राम प्रधान से मिलकर ग्राम वासियों को जानकारी देंगे,

       फाइल फोटो: कर्मेन्द्र सिंह जिलाधिकारी हरिद्वार जागरूकता रथ के साथ ही कनिष्ठ अभियंता और बोरिंग टेक्निकल टीम भी साथ हर ब्लॉक में जाएंगे , किसी भी उपभोक्ता को अगर रजिस्ट्रेशन करना हो तो पंजीकरण पत्र भी रथ में उपलब्ध है। कलेक्टर परिसर से जागरूकता रथ सबसे पहले बहादराबाद ब्लॉक उसके बाद लक्सर , खानपुर , रुड़की , भगवानपुर फिर नारसन ब्लॉक में लोगों को जागरूक करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में किस को लखत का 20% अंशदान जमा करना है सोलर पंप सेट के प्रयोग से डीजल खर्च में होने वाली बाइक का लगभग ₹50000 प्रति वर्ष तक की बचत होगी, साथी सिंचाई कार्यों के उपयोग के अतिरिक्त उत्पादित ऊर्जा विद्युत ग्रेड को देने पर प्रतिवर्ष लगभग ₹30000 अतिरिक्त आय की संभावना है स्थापित संयंत्र का कंपनी द्वारा 5 वर्ष तक निशुल्क रखरखाव किया जाएगा , भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसान वर्ग को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अधिशासी अभियंता विष्णु दत्त बेंजवाल, स०अभी० लघु सि० उपखंड हरिद्वार अफजल जमीर, स०अभी० लघु सि० उपखंड रुड़की आशीष ममंगाई,अपर सहायक अभी० जौनी कुमार,सफीक अहमद, कनिष्ठ अभी० बहादराबाद मौ० आशिफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us