Blog

हरिद्वार में परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएम व एसएसपी हरिद्वार सहित एएसपी हरिद्वार और एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन परिवहन कर अधिकारी की मौजूदगी में परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को बांटे गए हेलमेट,बैग और डायरी पेन यातायात सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

आमजन को जागरुक करने सड़क पर उतरी पुलिस व प्रशासन सहित परिवहन विभाग की टीमें,कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को हेलमेट,बैग, डायरी पेन देकर मोटिवेट कर यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट न पहने होने के कारण वाहन दुर्घटना में प्रतिवर्ष होती हैं हजारों मौतें,हादसो की रोकथाम हेतु जन जागरुकता जनहित में जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार:-हरिद्वार में परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएम व एसएसपी हरिद्वार सहित एएसपी हरिद्वार और एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन परिवहन कर अधिकारी की मौजूदगी में परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को बांटे गए हेलमेट,बैग और डायरी पेन यातायात सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

आमजन को जागरुक करने सड़क पर उतरी पुलिस व प्रशासन सहित परिवहन विभाग की टीमें,कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को हेलमेट,बैग, डायरी पेन देकर मोटिवेट कर यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट न पहने होने के कारण वाहन दुर्घटना में प्रतिवर्ष होती हैं हजारों मौतें

हरिद्वार में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जिले में हेलमेट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। अधिकारियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए कहा कि हेलमेट न केवल कानून का पालन करने के लिए जरूरी है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य लोगों का चालान करना नहीं बल्कि सभी लोगों को जनजागरूक करते हुए यातायात के नियमों का पालन कराना है क्योंकि जन सहभागिता के बिना वाहन दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने की आदत से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाया जा सके। उन्होंने अपील की है कि सभी नागरिक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और यातायात को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट ने पहनने के कारण प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। इन दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को भी गंभीर चोटों का सामना करना पड़ता है।

यातायात नियमों की अनदेखी के चलते होने वाली इन सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आज दिनांक 30.11.2024 को राजा बिस्कुट चौक पर पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लाभ बताते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया व डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।

इस दौरान डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, A.R.T.O. प्रशासन पंकज श्रीवास्तव, A.R.T.O. रश्मि पंत, T.T.O. वरुणा सैनी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us