जन सुनवाई के लिए तैयार भगवानपुर प्रशासन, 20 मई को तहसील दिवस, जिलाधिकारी हरिद्वार करेंगे अध्यक्षता, अधिकारियों को समय पर उपस्थिति एवं योजनाओं की जानकारी के साथ आने के निर्देश, एसडीएम भगवानपुर अजयवीर सिंह ने साझा की जानकारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- जन सुनवाई के लिए तैयार भगवानपुर प्रशासन,
20 मई को तहसील दिवस, जिलाधिकारी हरिद्वार करेंगे अध्यक्षता,
अधिकारियों को समय पर उपस्थिति एवं योजनाओं की जानकारी के साथ आने के निर्देश, एसडीएम भगवानपुर अजयवीर सिंह ने साझा की जानकारी
भगवानपुर, 19 मई 2025।
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 20 मई 2025, दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ब्लॉक सभागार, विकास खंड, तहसील भगवानपुर परिसर में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में संपन्न होगा।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नियत तिथि, समय और स्थान पर विभागीय योजनाओं एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
यह तहसील दिवस शासन की मंशा के अनुरूप जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।