उत्तराखंड सरकार चली गरीब के द्वार” – गांव-गांव पहुंचेंगी कल्याणकारी योजनाएं,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से किया कार्यक्रम का शुभारंभ – 31 जनवरी 2026 तक 240 शिविर,, गरीब, वंचित और जरूरतमंदों की समस्याओं का गांव व जिला स्तर पर होगा त्वरित समाधान

इन्तजार रजा हरिद्वार-“उत्तराखंड सरकार चली गरीब के द्वार” – गांव-गांव पहुंचेंगी कल्याणकारी योजनाएं,,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से किया कार्यक्रम का शुभारंभ – 31 जनवरी 2026 तक 240 शिविर,,
गरीब, वंचित और जरूरतमंदों की समस्याओं का गांव व जिला स्तर पर होगा त्वरित समाधान
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए एक नई पहल की है। इसी क्रम में सोमवार को “सरकार चली गरीब के द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय देहरादून से दो प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। गरीब और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए गांव स्तर तक सरकार स्वयं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चली गरीब के द्वार अभियान इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है ताकि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों को मिल सके।
कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर 31 जनवरी 2026 तक प्रदेश के विभिन्न गांवों में लगाए जाएंगे। कुल 240 शिविरों में गांव, न्याय पंचायत, ब्लॉक और तहसील स्तर की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जाएगा। जिला स्तर की समस्याओं को जिला अधिकारी के माध्यम से शीघ्र समाधान के लिए भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। समाज कल्याण विभाग को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर श्री देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति (पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष) ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख राष्ट्रीय रविदासीय धर्म प्रचारक श्री संदीप खत्री, माननीय विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक श्रीमती वैजयंती माला, राज्यमंत्री शोभा राम प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनीश गौड़, पूर्व जिला महामंत्री अरविंद गौतम, मंडलाध्यक्ष रीता सैनी, भूपेंद्र सैनी, विराट गोयल, संदीप रघुवंशी, नकुल, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, मनीष चौधरी, बालम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद, सदाकत प्रधान, बब्लू प्रधान, युसुफ मलिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। योजनाओं के लाभार्थियों को एक ही स्थान पर आवश्यक सेवाएं, प्रमाण पत्र और शिकायत निवारण जैसी सुविधाएं मिलेंगी।