अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

विजिलेंस की छापेमारी: गढ़मीरपुर और खालाटीरा गांव में बिजली चोरी का भंडाफोड़, कुल 16 मामले उजागर, एफआईआर हुई दर्ज,  टीम में विजिलेंस और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल, जांच में सामने आई बड़े स्तर पर बिजली चोरी

इन्तजार रजा हरिद्वार- विजिलेंस की छापेमारी: गढ़मीरपुर और खालाटीरा गांव में बिजली चोरी का भंडाफोड़, कुल 16 मामले उजागर, एफआईआर हुई दर्ज, 
टीम में विजिलेंस और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल, जांच में सामने आई बड़े स्तर पर बिजली चोरी 

हरिद्वार: विजिलेंस टीम ने दो गांवों—गढ़मीरपुर और खालातीरा—में बिजली चोरी की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में गढ़मीरपुर गांव से 10 और खालातीरा गांव से 6 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 16 अवैध कनेक्शन पकड़े गए हैं, जो लंबे समय से बगैर किसी वैध कनेक्शन के बिजली का दुरुपयोग कर रहे थे।

इस संयुक्त जांच अभियान का नेतृत्व विजिलेंस टीम के अधिकारी श्री रॉबिन, श्री धनंजय, श्री अनिल और इंस्पेक्टर श्री मारुतशह ने किया। इनके साथ धनौरी बिजलीघर से एसडीओ श्री अश्वनी सिंह तथा जेई प्रशांत सैनी भी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर जाकर हर घर और प्रतिष्ठान की बारीकी से जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी की पुष्टि की।

इस कार्रवाई के बाद संबंधित लोगों पर विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विजिलेंस विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और बिजली चोरी जैसे गंभीर अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button