अलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

स्वतंत्रता दिवस पर मदिरा बिक्री रहेगी पूर्णतः बंद,, डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश जारी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर,, 15 अगस्त को सभी मदिरा एवं भांग की दुकानें रहेंगी बंद

इन्तजार रजा हरिद्वार- स्वतंत्रता दिवस पर मदिरा बिक्री रहेगी पूर्णतः बंद,,
डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश जारी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर,,
15 अगस्त को सभी मदिरा एवं भांग की दुकानें रहेंगी बंद

हरिद्वार, 12 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में कानून एवं लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए 15 अगस्त 2025 को जनपद हरिद्वार की सभी देशी-विदेशी मदिरा एवं बियर की थोक व फुटकर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

जारी आदेश के अनुसार, इस दिन एफ.एल. 6 सम्मिश्र बार अनुज्ञापन, एफ.एल. 7 रेस्टोरेंट बार अनुज्ञापन, एफ.एल. 9/9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग की बिक्री के अनुज्ञापन भी पूरी तरह बंद रहेंगे। यह बंदी केवल एक दिन के लिए लागू होगी और इस दौरान अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व है, ऐसे में सार्वजनिक व्यवस्था और शांति बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मदिरा बिक्री पर रोक लगाने का उद्देश्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को समाप्त करना और राष्ट्रीय उत्सव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है।

उन्होंने सभी अनुज्ञापियों, व्यापारी संगठनों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और स्वतंत्रता दिवस को सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से मनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button