उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

नहीं थमेंगे महिलाओं के कदम, बच्चे संभाल लेगी अब उत्तराखंड सरकार

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में किया पालना केन्द्र का उद्घाटन।

इन्तजार रजा हरिद्वार-नहीं थमेंगे महिलाओं के कदम, बच्चे संभाल लेगी अब उत्तराखंड सरकार…कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में किया पालना केन्द्र का उद्घाटन।

प्रदेश की कैबिनेट रेखा आर्य ने आज हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा के विष्णुलोक लेबर कॉलोनी में आंगनबाड़ी पालना केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान और स्थानीय महिलाएं मौजूद रहें। इस पालना केंद्र में सुबह से शाम तक किसी भी समय, कितनी भी देर,छह महीने से लेकर छह साल तक के बच्चों को छोड़कर बेफिक्र जाया जा सकता है,

वो भी बिलकुल निशुल्क। इन पालना केंद्रों पर बच्चों के लिए तीन समय का आहार, सोने की व्यवस्था, खिलौने, झूले, शिशुओं व बच्चों के लिए शौचालय आदि सुविधाएं मिलेंगी। जरूरत पड़ने पर कपड़े और डायपर तक देने की व्यवस्था है।घर में बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी के चलते महिलाएं नौकरी या व्यवसाय करना तो दूर महज आधे-एक घंटे के लिए बाजार तक नहीं जा पाती हैं। ऐसी महिलाओं के लिए नवरात्रों के मौके पर विशेष उपहार मिला है।

प्राइवेट क्रेच की सुविधाएं महंगी पड़ती ये पालना केंद्र फिलहाल नजीर के तौर पर शुरू किया जा रहे हैं, जिसका उद्घाटन हरिद्वार के पालना केंद्र से हुआ।आने वाले समय में राज्य के पांच जिलों में 32 पालना केंद्र और तैयार किए जाएंगे। जहां महिलाएं दिनभर के लिए या कुछ घंटों के लिए अपने बच्चों को छोड़कर कहीं भी जा सकती हैं। प्राइवेट क्रेच की सुविधाएं महंगी पड़ती हैं जहां कई बार माता को बच्चों का आहार भी टिफिन में छोड़कर जाना प़ड़ता है लेकिन सरकारी पालना में न सिर्फ आहार की सुविधा निशुल्क होगी,

बल्कि बच्चे की हर आवश्यकता का ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर किराए के भवन में चलाएंगे क्रेच,सरकार की योजना है कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह है, उन्हें ही पालना के रूप में तैयार किया जाएगा। जिन जगहों पर पालना की बड़ी आवश्यकता है और आंगनबाड़ी केंद्र में जगह कम है तो वहां किराए के भवन में पालना केंद्र शुरू करने की योजना है। केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा सहायिका और प्रशिक्षित क्रेच वर्कर भी रखे जाएंगे

Related Articles

Back to top button
× Contact us