उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

योग केवल एक दिवस नहीं, जीवन की दिशा है,, गौतम फार्म कनखल में ओम आरोग्यं ट्रस्ट का भव्य आयोजन,, योग जागृति से सम्मान समारोह तक, हर प्रस्तुति बनी प्रेरणा

इन्तजार रजा हरिद्वार-  योग केवल एक दिवस नहीं, जीवन की दिशा है,,

गौतम फार्म कनखल में ओम आरोग्यं ट्रस्ट का भव्य आयोजन,,

योग जागृति से सम्मान समारोह तक, हर प्रस्तुति बनी प्रेरणा

हरिद्वार। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओम आरोग्यं योग मंदिर ट्रस्ट द्वारा कनखल स्थित गौतम फार्म में संध्या वेला में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न केवल योग का प्रदर्शन हुआ, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, काव्य पाठ, सम्मान समारोह और प्रेरणादायी संदेशों के माध्यम से “योग को जीवनशैली बनाने” का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष योगी रजनीश एवं मुख्य अतिथि मदन कौशिक (विधायक हरिद्वार), डा. ललित नारायण मिश्रा (अपर निदेशक, शहरी विकास निदेशालय), अनुपम द्विवेदी (संयुक्त निदेशक, उद्योग), विशाल गर्ग, डा. राजेन्द्र पाराशर, राधिका नागरथ, अधीर कौशिक, नेहा मालिक, माधवी भट्टाचार्यअर्चना शर्मा आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

योग है साधना, अनुशासन और जागृति का संगम – योगी रजनीश

कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगी रजनीश ने कहा, “योग एक दिन का उत्सव नहीं, यह जीवन भर की साधना है। यदि हम प्रतिदिन योग करें तो इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है। हमारा उद्देश्य योग के प्रति जन-जागरण लाना है ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ, अनुशासित और संतुलित जीवन जी सके।”

उनकी इस बात को कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने और भी सशक्त किया। योग जागृति कार्यक्रम में अनेक बच्चों और युवाओं ने अपनी कला से यह साबित किया कि योग केवल आसन नहीं बल्कि जीवन की संपूर्ण दृष्टि है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जागृत हुआ योग का संदेश

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता योग प्रदर्शन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ थीं, जिनमें यशस्वी शर्मा, कार्तिक असवाल, पवन रतूड़ी ग्रुप, सोनिका ग्रुप और रेखा ग्रुप ने अत्यंत प्रभावशाली योग प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डा. अमिता मल्होत्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत भजन गायन ने वातावरण को आध्यात्मिक कर दिया।

हंसवी टोंकवैष्णवी झा की कथक नृत्य प्रस्तुति, वैष्णवी डांस क्रिएशन एवं दीपमाला डांस ग्रुप की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को जीत लिया। गौरव ग्रुप द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘वृद्धाश्रम’ विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में अरुण पाठक, सचिन राणा, बृंदा और बृंदा बसु द्वारा प्रस्तुत योग आधारित काव्य पाठ ने योग के भाव को शब्दों में व्यक्त किया।

योग, सेवा और प्रतिभा को मिला “ओयम गौरव सम्मान”

ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को “ओयम गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।

  • योगाचार्य महंत गोविंद दास, योगाचार्य शिवम महंत और योगाचार्य राधिका नगरथ को योग क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
  • कमांडर अमोघ चौधरी और कैप्टन दीक्षा शर्मा को राष्ट्र सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
  • हंसवी टोंक को उनके “इंडियाज बेस्ट डांसर” में शानदार प्रदर्शन और बाल श्री अवॉर्ड के लिए नृत्य के क्षेत्र में ओयम गौरव सम्मान से नवाजा गया।
  • 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “उत्कृष्ट प्रस्तुति सम्मान” से नवाजा गया।
  • सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्हसम्मान पत्र भेंट किए गए।

विशिष्ट अतिथियों ने रखे प्रेरणादायक विचार

विधायक मदन कौशिक ने कहा, “योगी रजनीश जिस समर्पण के साथ योग को समाज तक पहुँचा रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। ऐसे प्रयासों से ही जन-जन तक योग पहुँचेगा। आज मानव अनेक मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझ रहा है, जिनसे बाहर निकलने के लिए योग को अपनाना आवश्यक है।”

राज्य मंत्री ओ.पी. जमदग्नि ने योगी रजनीश की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, “कोविड के कठिन समय में उन्होंने 108 दिन तक भोजन प्रकल्प चलाया। यह योग के साथ सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है। समाज को ऐसे योगीजन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए।”


योग: एक सम्पूर्ण जीवन दृष्टिकोण – समापन संदेश

कार्यक्रम के अंत में योगी रजनीश ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और ट्रस्ट के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा:

“योग केवल आसन, प्राणायाम या ध्यान नहीं है। यह जीवन की विषमताओं में संतुलन बनाए रखने, जीवन को अनुशासन में ढालने और आध्यात्मिक उन्नयन की दिशा में बढ़ने का मार्ग है। हमे समझना होगा कि योग कोई विकल्प नहीं, बल्कि उत्तम जीवनशैली का नाम है।”

इस समापन संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन उपस्थित हर व्यक्ति के मन में यह भावना जागृत हुई कि योग को केवल 21 जून तक सीमित नहीं रखा जा सकता, बल्कि इसे प्रत्येक दिन का अंग बनाना होगा।


✍️ विशेष रिपोर्ट
Daily Live Uttarakhand | हरिद्वार
रिपोर्टर – इंतज़ार रज़ा

Related Articles

Back to top button
× Contact us