कलियर प्रेस क्लब में नेतृत्व परिवर्तन, जावेद पंडित अध्यक्ष, जावेद अंसारी महामंत्री नियुक्त नई कार्यकारिणी का गठन, पारदर्शिता और जवाबदेही को मिली प्राथमिकता

इन्तजार रजा हरिद्वार-कलियर प्रेस क्लब में नेतृत्व परिवर्तन,
जावेद पंडित अध्यक्ष, जावेद अंसारी महामंत्री नियुक्त
नई कार्यकारिणी का गठन, पारदर्शिता और जवाबदेही को मिली प्राथमिकता
कलियर। पिरान कलियर प्रेस क्लब में नए सिरे से संगठनात्मक पुनर्गठन करते हुए एक सर्वसम्मत आम बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक वरिष्ठ पत्रकार जावेद अंसारी के कार्यालय पर आयोजित की गई, जहां क्लब से जुड़े प्रमुख सदस्यों ने एकमत होकर नये नेतृत्व के चयन पर सहमति जताई। यह कदम पूर्व अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी द्वारा एक अन्य संगठन में पद संभालने के बाद उत्पन्न शून्यता को भरने हेतु उठाया गया।
सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में जावेद पंडित को अध्यक्ष, सरवर सिद्दीकी को उपाध्यक्ष, जावेद अंसारी को महामंत्री, फरमान मलिक को सचिव और नौशाद अली को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त टीम ने क्लब को एक जीवंत, सक्रिय और सदस्य-केंद्रित मंच में बदलने का संकल्प लिया।
बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीते कुछ समय से क्लब की गतिविधियाँ सीमित दायरे में सिमटी रहीं, जिससे संस्था की छवि धूमिल हुई। नई कार्यकारिणी ने इस प्रवृत्ति को बदलने और पारदर्शी, लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक औपचारिक शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्लब की नई दिशा और योजनाओं को सार्वजनिक रूप से साझा किया जाएगा।
महत्त्वपूर्ण बात यह रही कि बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि कलियर प्रेस क्लब के नाम, पद या प्रतीक का कोई भी व्यक्ति अनुचित या गैरकानूनी इस्तेमाल करता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पूर्व अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी का क्लब से अब कोई संबंध नहीं रहेगा — यह निर्णय भी सामूहिक सहमति से पारित किया गया।
बैठक में पंडित जावेद साबरी, सरवर सिद्दीकी, फरमान मलिक, नौशाद अली, जावेद साबरी, शाहनवाज साबरी, आरिफ हिंदुस्तानी, सीमा कश्यप, असलम साबरी, डॉ. मोहम्मद उस्मान, शान साबरी, दिलदार अब्बासी, अरसलान गौर, मौ. आरिफ समेत अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।